Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पटियाला में दो समूहों के बीच झड़प दुर्भाग्यपूर्ण....., बोले सीएम भगवंत मान

खबरों के मुताबिक पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

04:17 PM Apr 29, 2022 IST | Desk Team

खबरों के मुताबिक पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

पंजाब के पटियाला में जुलुस निकालने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है जिसमे जमकर पत्थरबाजी तथा तलवारे लहराने की खबर सामने आई है। दरअसल जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से खालिस्तान मुर्दाबाद की रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए जिसके बाद यह झड़प शुरू हुई। झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर ही पथराव कर दिया जिसमे एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।  
Advertisement
भगवंत मान ने कहा 
खबरों के मुताबिक पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। सीएम ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।
घटना में एसएचओ चोटिल हुए
पुलिस के मुताबिक दोनों समुदायों के पास जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं थी।  इस पूरी घटना में एसएचओ चोटिल हुए हैं, वहीं तीन-चार जवान भी घटना में घायल हुए हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। पुलिस स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश में जुटी है। दोनों समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थलों पर वापस भेज दिया गया है।
Advertisement
Next Article