लड़की ने दो साल डेटिंग के बाद बॉयफ्रेंड से की शादी और 12 घंटे बाद ही लौटी मायके, दूल्हा बोला...
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले कपल जो करीब 2 साल से रिलेशनशिप में थे
08:10 AM Feb 19, 2020 IST | Desk Team
उत्तरप्रदेश के हमीरपुर से एक बेहद अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। गांव में रहने वाले कपल जो करीब 2 साल से रिलेशनशिप में थे इसके बाद लड़की ने अपने घरवालों के खिलाफ जाकर बॉयफ्रेंड से शादी कर ली और महज 12 घंटे बाद उससे शादी तोड़ भी दी। ये घटना हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे की है। दरअसल कॉलेज में पढ़ाई कर रही लड़की को अपने फ्रेंड संदीप से प्यार हो गया।
जब युवती के परिजनों को संदीप के साथ उसके अफेयर के बारे में पता लगा तब वो लड़की पर दबाव बनाते रहे और उसने संदीप पर यौन शोषण का आरोप लगाया और मौदहा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद संदीप को हिरासत में ले लिया गया,वहीं कुछ घंटों में लड़की ने अपनी शिकायत को वापस भी ले लिया।
जब लड़की ने शिकायत वापस ली तो उसके घर वाले उससे नाराज होकर उसे घर से बाहर कर दिया। इस दौरान लड़की संदीप के पास गई और अपने परिवार को उसे स्वीकार करने के लिए माना लिया है। इसके बाद लड़की के परिवार वालों की मौजूदगी में सोमवार को इस कपल की मंदिर में शादी हुई।
लेकिन इस बीच लड़की का 12 घंटे बाद मन बदल लिया और उसने इस शादी को खत्म करने का फैसला किया। वहीं अब संदीप भी लड़की के इस तरह के व्यवहार से परेशान आ चुका है,इसलिए उसने भी लड़की का फैसला मानते हुए दंपति मौदहा कोतवाली पहुंचे और बोले कि वो अपनी शादी को पूरी तरह तोड़ देना चाहते हैं।
संदीप ने बातचीत करते हुए कहा मैं उसके पागलपन से तंग आ चुका हूं,मैं उससे प्यार करता था,मगर मैं यह नहीं जनता था कि वो आखिर चाहती क्या है। वैसे अब जाकर मुझे राहत मिली है कि ये मामला पूरी तरह से खत्म हो गया है। वहीं पुलिस ने लड़की की फैमिली को बुलाया और उसे वापस घर ले जाने को कह दिया।
Advertisement
Advertisement