US presidential election 2020 : ट्रंप ने मीडिया पर बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप छुपाने का लगाया आरोप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुख्यधारा मीडिया और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने का आरोप लगाया है।
12:58 PM Oct 28, 2020 IST | Desk Team
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुख्यधारा मीडिया और बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनियों पर उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों को छुपाने का आरोप लगाया है। चुनावी रैली के लिए निकलने से पहले ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘ आज जो हम देख रहे हैं, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मुझे लगता है कि यह बहुत दुखद समय है और मीडिया और निश्चित रूप से बड़ी टेक (कम्पनियों) के लिए इसे बेहद दुखद युग माना जाएगा।’’
Advertisement
उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि जो इन कम्पनियों के साथ हो रहा है, मुझे लगता है कि उन्होंने अपने आपको बहुत नुकसान पहुंचाया है क्योंकि उन्हें खुद को बेहद सीमित कर लिया है। आपको पता है, जब वे भ्रष्टाचार नहीं दिखाना चाहते, जैसे कि बाइडेन के मामले में…. वह पूरी तरह भ्रष्टाचार है और सबको पता है…’’ राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ उन्हें पता है कि मेरा ताल्लुक कहा से है। यह काफी भेदभावपूर्ण है। ऐसा कभी किसी ने नहीं देखा। यह प्रेस की स्वतंत्रता नहीं है, मेरे कहने का मतलब है कि यह इसके विपरीत है। यकीनन मीडिया भी इसमें शामिल है।’’ अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव है।
Advertisement