Uttar Pradesh: फरार नेता हाजी इकबाल की अवैध खनन से अर्जित करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क
उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं- अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रहीं है। इस कड़ी में पूर्व विधानपरिषद सदस्य और सहारनपुर जिले के कथित खनन माफिया एवं 50 हजार रूपये के इनामी हाजी इकबाल (Haji Iqbal) की करीब 200 करोड़ से ज्यादा की सम्पति पुलिस ने कुर्क कर ली।
08:50 PM Sep 28, 2022 IST | Desk Team
उत्तर प्रदेश सरकार माफियाओं- अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रहीं है। इस कड़ी में पूर्व विधानपरिषद सदस्य और सहारनपुर जिले के कथित खनन माफिया एवं 50 हजार रूपये के इनामी हाजी इकबाल (Haji Iqbal) की करीब 200 करोड़ से ज्यादा की सम्पति पुलिस ने कुर्क कर ली। इस कार्यवाही के दौरान पुलिस बल को भारी मात्रा में तैनात किया गया।
Advertisement
203 करोड़ रुपये की सम्पति कुर्क
सहारनपुर (Saharanpur) के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि राजस्व विभाग और पुलिस बल की टीम ने मिर्जापुर में इकबाल की कोठी के साथ साथ सहारनपुर जिले में अलग अलग स्थानों पर 203 करोड़ रुपये की उनकी चल-अचल सम्पति को कुर्क कर लिया। हाजी इकबाल की 148 सम्पतियों को कुछ दिन पहले ही चिन्हित किया गया था तथा मिर्जापुर में गैंगस्टर अधिनियम की धारा मे वांछित हाजी इकबाल एवं उनके अन्य साथियों के विरूद्ध जिला मजिस्ट्रेट ने जब्तीकरण का आदेश जारी किया। उनके अनुसार जब्तीकरण की यह कार्यवाही इस आदेश के तहत की गई।
अवैध खनन से लगभग 148 सम्पतियां खरीदी
टाडा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस ने हाजी इकबाल और उनके परिवार एवं साथियों के विरूद्ध एक रिपोर्ट तैयार की जिसमें यह जिक्र था कि अवैध खनन से लगभग 148 सम्पतियां खरीदी गईं और ये हाजी इकबाल के नाम या बेनामी थीं। जिसकी मार्किट वैल्यू करीब 203 करोड़ है। यह रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गयी थी।फरार चल रहे हाजी इकबाल की गिरफ्तारी के लिये पुलिस की कई टीम लगातार काम कर रही हैं, जबकि उनके भाई और तीन पुत्रों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में अवैध ढंग से अर्जित की गई सम्पति के विरूद जब्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी ।
Advertisement