'जुग जुग जियो' के प्रमोशन के लिए आये वरुण ने की कियारा के साथ ये हरकत, एक्ट्रेस ने कहा 'बस करो यार'
बॉलीवुड में अक्सर ही एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिल्मो के प्रमोशन पर कुछ ऐसा कर देते है जिसे देखकर फैंस भी हो जाते है शर्मिंदा। अपने पसंदीदा एक्टर को फिल्मो के अलावा सोशल gathering करता देखना हर फैंस को अच्छा लगता है।
04:42 PM May 14, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड में अक्सर ही एक्टर और एक्ट्रेस अपनी फिल्मो के प्रमोशन पर कुछ ऐसा कर देते है जिसे देखकर फैंस भी हो जाते है शर्मिंदा। अपने पसंदीदा एक्टर को फिल्मो के अलावा सोशल gathering करता देखना हर फैंस को अच्छा लगता है। लेकिन कई बार ये एक्टर अपनी हरकतों की वजह से हो जाते है शर्मिंदा और ट्रोलर्स कर देते है इन्हे ट्रोल।
Advertisement
कई बार एक्टर्स की हरकतों से उनके को-स्टार भी हो जाते है परेशान। ऐसी ही हरकत करते नज़र आये वरुण धवन। अपनी आने वाली फिल्म जग जग जियो के प्रमोशनल इवेंट पर पहुंचे वरुण धवन और कियारा आडवाणी।
फिल्म जग जग जियो की अनाउंसमेंट हो चुकी है। फिल्म अगले महीने रिलीज़ होगी। फिल्म की रिलीज़ में अभी एक महीने से भी ज्यादा का वक़्त बाकि है लेकिन फिर भी पूरी टीम फिल्म के प्रमोशन में अभी से लग गयी है। शुक्रवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंचे वरुण धवन और कियारा मीडिया को पोज़ दे रहे थे।
तभी वरुण कुछ ऐसा कर देते है जिससे न सिर्फ मीडिया पर्सन बल्कि कियारा भी रियेक्ट करने से नहीं रह पाई। बस फिर क्या था मीडिया के सामने ही कियारा ने वरुण को कहा ‘ बस करो यार’।
दरअसल हुआ यूँ की फिल्म जग जग जियो के प्रमोशन के लिए पहुंची कियारा ने येलो कलर की ड्रेस पहनी थी जिसमें वह काफी सुन्दर दिखा रही थी। उनकी ड्रेस से एक दुप्पटा भी अटैजेड था। बस फिर क्या था अपने मसखरे वरुण धवन कहा पीछे रहते है कियारा को टीज़ करने में।
वरुण ने किआरा के दुप्पटे के साथ खेलना शुरू कर दिया। जिसे देखकर मीडिया पएरसँ भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। दोनों एक साथ काफी अच्छे और कूल लग रहे थे। वरुण के इस मसखरे पैन से तंग आकर कियारा ने उन्हें हँसते हुए कहा ‘बस करो यार’।
उसके बाद से वरुण और कियारा की ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उनके फैंस उन पर खूब प्यार लूटा रहे है। लोग इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा देख रहे है और अपने पसंदीदा एक्टर की जैम कर तारीफे कर रहे है। फिल्म जग जियो में वरुण धवन और किया के अलावा नीतू कपूर, अनिल कपूर, मनीष पॉल और यूटूबर प्राजक्ता कोहली भी नज़र आने वाली है।
Advertisement