कुत्ते की समझदारी ने जीता लोगों का दिल, ऐसे करी बच्ची की सुरक्षा
अक्सर इंटरनेट पर कुत्तों से जुड़े कई सारे प्यारे-प्यारे विडियोज आते रहते हैं। ऐसे में ही एक और क्यूट सा वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है
11:08 AM Jun 18, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
अक्सर इंटरनेट पर कुत्तों से जुड़े कई सारे प्यारे-प्यारे विडियोज आते रहते हैं। ऐसे में ही एक और क्यूट सा वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है,जिसमें एक बच्ची नदी किनारे पानी से कुछ उठाने के लिए जाती है। लेकिन पास में मौजूद कुत्ता उस छोटी सी बच्ची की सुरक्षा के लिए उसे नदी के किनारे से दूर ले जाकर बैठा देता है। साथ में वो बच्ची की पानी में गिर चुकी चीज को उठाकर लाता है। अब सोशल मीडिया यूजर्स कुत्ते की समझदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं और इस वीडियो को जमकर शेयर करने में लगे हुए हैं।
यहां देखे वीडियो
इस वीडियो को Physics-astronomy.org नाम के एक ट्विटर हैंडल से 16 जून के दिन शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को ढेड़ लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 52 हजार री-ट्वीट और लाख से ऊपर लाइक्स मिल गए हैं। वीडियो को शेयर करते हुए इसके साथ में लिखा गया है कि एक शब्द इस वीडियो के लिए।
आप भी देखें लोगों ने आखिर क्या लिखा।
विडियो में क्या है ?
इस वायरल वीडियो में एक छोटी सी क्यूट बच्ची है जो नदी में कुछ उठाने के लिए जाती है। तभी उसके पीछे से जर्मन शेफर्ड नस्ल का एक कुत्ता आता है और उस बच्ची के कपड़े पकड़कर उसे नदी से पीछे ले जाता है। वहीं कुत्ता बच्ची को पीछे करके तुंरत नदी में जाता है और बच्ची का पानी में गिरा हुआ खिलौना वापस ले आता है। हालांकि कई सारे लोग कुत्ते की तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इस वीडियो को बनाने वाले शख्स पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं कि वो बच्ची को ऐसे अकेले छोड़कर वीडियो बनाने में लीन हुआ पड़ा है।
Advertisement