सेमीफाइनल मैच के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे है विराट कोहली, देखिए वीडियो में कैसे लगा रहे हैं बड़े-बड़े शॉट
04:24 PM Nov 08, 2022 IST | Desk Team
टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया का इंग्लैंड के साथ मुकाबला है। जिसके लिए भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे है। आज सुबह से ही टीम इंडिया के खिलाड़ी नेट में जमकर पसीना बहा रहे है। इस बीच टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली भी नेट में ताबतोड़ बैटिंग करते हुए दिखे। जिसकी वीडियो खुद विराट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया।
Advertisement
गुरुवार को एडिलेड ओवल में दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले विराट कोहली ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं। कोहली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें पूरे जोश में देखा जा सकता है। इस वीडियो के कैप्शन में विराट ने लिखा ” Enjoying the process ” वीडियो में विराट कोहली कुछ आक्रामक शॉट्स खेलते हुए दिखे। इन शॉट्स को देखकर कहा जा सकता है कि विराट का इरादा साफ़ है, सेमीफाइनल मुकाबले में विराट फिर से एक लम्बी पारी खेलना चाहते है। सुपर-12 के आखिरी मैच में विराट ज़िम्बाब्वे के खिलाफ 25 गेंदों पर 26 रन ही बना पाए थे। ऐसे में अगले मैच में वो बड़ा स्कोर करने को देखंगे। वहीँ इस वीडियो पर उनके साथ खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव ने भी कमेंट किया और कहा ‘अंगार’. जिस पर विराट कोहली ने रिप्लाई देते हुए कहा ‘और भाऊ पूरी आग ‘. आपको बता दें की इस वर्ल्ड कप में विराट और सूर्य की जोड़ी ने खूब रन बनाए। दोनों खिलाड़ी सुपर-12 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। विराट ने पांच मैच में तीन अर्धशतक के साथ 246 रन बनाए है तो सूर्य ने भी पांच मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 225 रन बनाए है।
वहीँ इसे पहले आज सुबह नेट में प्रैक्टिस करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को हाथ में चोट लग गई थी और जिसके बाद लगा की रोहित इंग्लैंड के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे,लेकिन अब रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा बिलकुल फिट है और वो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल मैच में खेलते हुए दिखेंगे।
Advertisement