विराट कोहली टी20 में ये खास उपलब्धि हासिल करने में 73 रन पीछे, तोड़ देंगे गुप्टिल का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं।
03:55 PM Feb 16, 2022 IST | Desk Team
वेस्टइंडीज के खिलाफ बुधवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम पूर्व कप्तान विराट कोहली इतिहास रच सकते हैं। बता दें, विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं। ऐसे में उन्हें यह खास रिकॉर्ड हासिल करने के लिए 73 रनों की जरूरत है।
Advertisement
विराट कोहली ने अब तक 95 टी-20 क्रिकेट मैचों में 52.04 के औसत से 3227 रन बनाए हैं। जबकि इस मामले में फिलहाल पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज ओपनर मार्टिन गुप्टिल हैं, जिन्होंने 112 टी20 आई मैचों में 32.66 के एवरेज से 3299 रन बटोरे हैं। ऐसे में विराट कीवी बल्लेबाज से आगे निकलने के लिए महज 73 रनों की ज़रुरत है, जिसके बाद वे इस मामले में विश्व के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
मालूम हो, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पिछले कुछ सालों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ी पारी खेलने में असल रहे। कोहली ने अपना आखिरी शतक साल 2019 में लगाया था। जिसके बाद से अब तक उनके बल्ले से एक भी शतकीय पारी देखने को नहीं मिली है। वैसे अब देखना यह होगा किंग कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 आई सीरीज में वह कैसा प्रदर्शन करेंगे।
Advertisement