विराट कोहली हो सकते है टीम से बहार, इंग्लैंड के खिलाफ अगर रन नहीं बने तो हो सकती है मुश्किल
रिपोर्ट्स के मुताबकि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पते है तो उन्हें टी20 से बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है।
03:54 PM Jul 07, 2022 IST | Desk Team
विराट कोहली भारतीय क्रिकेट में एक ऐसा नाम है जिस पर चर्चा ख़त्म होने का नाम नहीं लेती है। विराट अगर रन बनाए तभी उनके बारे में बात होगी और रन ना बनाए तभी। हो भी क्यों ना आखिर वो विराट कोहली है,विराट कोहली पिछले कुछ समय से बड़े स्कोर नहीं कर पा रह है और इसी को लेकर उनकी लगातार आलोचना हो रही। पहले लोगो का कहना था की विराट के ऊपर कप्तानी का दबाव ज्यादा है इसलिए वो रन नहीं बना पा रह है। लेकिन पिछले साल विराट ने कप्तानी भी छोड़ दी लेकिन अब भी उनके बल्ले से रन नहीं बन रह है। ऐसे अब लोगो का कहना है की विराट को किसी एक फॉर्मेट से ब्रेक लेना चाहिए। अब बात यहाँ तक आ गई है की विराट टी20 टीम से बहार भी हो सकते है।
Advertisement
जी हाँ रिपोर्ट्स के मुताबकि अगर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पते है तो उन्हें टी20 से बहार का रास्ता दिखाया जा सकता है। इसका वाजिब कारण भी है,विराट के रन नही बन रह है और भारत को इसी साल अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप भी खेलना है और युवा खिलाड़ी भी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रह है। चाहे वो दीपक हूडा हो या फिर श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सेमसन या फिर सूर्यकुमार यादव ही हो सभी लगातार टी20 में अच्छा खेल रह है। ऐसे विराट के ऊपर काफी दबाव है अगर वो इंग्लैंड के खिलाफ नहीं रन बनाते है तो टी20 टीम के साथ साथ वर्ल्ड कप टीम से भी बहार हो सकते है।
इसीलिए इंग्लैंड सीरीज विराट के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है। वेस्ट इंडीज दौरे पर वनडे टीम से भी आराम दे दिया गया है सीनियर खिलाड़ियों को। उसमे विराट कोहली, रोहित शर्मा,और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी है। भारतीय टीम मैनजमेंट ने अभी वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी20 टीम की घोषणा नहीं की है। अब देखना है की अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ कैसा खेलते है उसके बाद ही टीम मैनजमेंट उनपर फैसला लेगी
Advertisement