Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एबी डिविलियर्स के बर्थडे पर कोहली ने शेयर की स्पेशल पोस्ट, फोटो शेयर करके लिखी ये बात

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स गुरुवार यानी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे के स्पेशल दिन डिविलियर्स को उनके फैंस और साथी ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

05:08 PM Feb 17, 2022 IST | Desk Team

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स गुरुवार यानी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे के स्पेशल दिन डिविलियर्स को उनके फैंस और साथी ढेरों बधाइयां दे रहे हैं।

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स गुरुवार यानी आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। बर्थडे के स्पेशल दिन डिविलियर्स को उनके फैंस और साथी ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच डिविलियर्स के सबसे करीब दोस्तों में से एक विराट कोहली ने भी अपने दोस्त को बेहद खास अंदाज में बर्थडे विश किया है।
Advertisement
दरअसल, विराट कोहली और डिविलियर्स में काफी अच्छा बॉन्ड है। साथ ही दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल में एक ही फ्रेंचाइजी के लिए काफी समय तक खेला। ऐसे में बर्थडे के दिन कोहली ने अपने दोस्त के लिए एक पोस्ट शेयर की है। 
विराट कोहली ने अपनी इंस्टा स्टोरी साझा कर अपने दोस्त को बर्थडे विश किया है। कोहली ने  डिविलियर्स संग फोटो साझा करते हुए लिखा, जन्मदिन मुबारक हो बिस्किट, आपको हमेशा ढेर सारा प्यार मेरे भाई। वहीं विराट कोहली के इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं। 
गौरतलब है कोहली और डिविलियर्स दोनों ने आईपीएल में साल 2011 से 2021 सीजन तक आरसीबी ड्रेसिंग रूम साझा किया है। हालांकि इस दौरान आरसीबी टीम खिताब जीतने में विफल  रही। मगर, फैंस को मैदान पर दोनों खिलाड़ियों की जोड़ी काफी पसंद थी। 
 डिविलियर्स को क्यों कहते हैं बिस्किट?
आरसीबी द्वारा जारी किये गए एक वीडियो में विराट कोहली ने खुलासा किया था कि वह एबी  डिविलियर्स को ‘बिस्किट’ क्यों कहते हैं। विराट कोहली ने कहा, मैंने इसे दक्षिण अफ्रीकी बोली से चुना है, इसलिए जिन लोगों को आप पसंद करते हैं, आप उनके करीब हैं, आप उन्हें बिस्किट, बिस्कुटी कहते हैं। क्योंकि सभी को बिस्कुट पसंद होते हैं, है ना? 
एबी डिविलियर्स के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 114 टेस्ट मैच खेलकर 8765 रन बनाए हैं।वहीं वनडे मैचों में 2005 में पदार्पण करने के बाद से एबी ने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 9577 रन बनाए हैं।
Advertisement
Next Article