टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

विवाह के प्रबल योग इन 6 राशि वालों की कुंडली में साल 2020 में बन रहे हैं

हिंदू धर्म में कुंडली का बहुत अहम महत्व है। वैवाहिक जीवन को कुंडली के सप्तम भाव से वैदिक ज्योतिष में देखते हैं। जातक के विवाह का पता कुंडली के इसी भाव से पता चलता है।

12:24 PM Nov 19, 2019 IST | Desk Team

हिंदू धर्म में कुंडली का बहुत अहम महत्व है। वैवाहिक जीवन को कुंडली के सप्तम भाव से वैदिक ज्योतिष में देखते हैं। जातक के विवाह का पता कुंडली के इसी भाव से पता चलता है।

हिंदू धर्म में कुंडली का बहुत अहम महत्व है। वैवाहिक जीवन को कुंडली के सप्तम भाव से वैदिक ज्योतिष में देखते हैं। जातक के विवाह का पता कुंडली के इसी भाव से पता चलता है। कहते हैं कि शुक्र और राहु विवाह के कारक वर की कुंडली में माने जाते हैं और गुरु बृहस्पति कन्या की कुंडली में विवाह का कारक माना जाता है। 
Advertisement
ऐसे बनेगा कुंडली में साल 2020 में विवाह का योग
साल 2020 में अगर आप विवाह के योग्य हैं और सप्तम भाव आपका कुंडली में शुभ जगह पर है तो 2020 में आपकी शादी का चांस बन सकता है। 
अगर किसी भी जातक की कुंडली में सप्तम भाव का स्वामी शुभ या बली जगह पर है और किसी भी अशुभ ग्रह की दृष्टि इस भाव पर नहीं पड़ रही तो उनके भी विवाह का योग 2020 में बन सकता है। आपके लग्न के स्वामी य सप्तम भाव के स्वामी की दशा, या महादशा अगर साल 2020 में हो रही है तो इसी साल आपकी शादी हो जाएगी। 
देरी हो सकती है इन जातकों के विवाह में 

किसी भी जातक की कुंडली में अगर सप्तम भाव कमजोर है या फिर अशुभ ग्रह उस पर विराजमान है या किसी अशुभ या शत्रु ग्रह की दृष्टि सप्तमेश पर है और उन जातकों की शादी में थोड़ी देरी हो सकती है। अगर अग्नि या वायु तत्व की मात्रा अगर जातकों की कुंडली में ज्यादा है तो उनकी भी शादी  देर से होने की संभावना है। 
विवाह में हो सकती है देरी इन ग्रहों के कमजोर होने पर

विवाह में विलंब का होने की संभावना इसलिए भी हो सकती है अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा, शुक्र या बृहस्पति कमजोर स्थिति में होंगे तो भी जातक की शादी में देरी हो सकती है। अगर मंगल का दोष किसी जातक की कुंडली में है तब भी देरी हो सकती है उसके विवाह में। अक्सर कई शादी तय होकर इस स्थिति में टूट जाती हैं। 
विवाह योग हैं इन राशि के जातकों के 
मेष राशि वाले जातकों का विवाह योग इस साल बन रहा है। इन राशि वालों के लिए शादी के रिश्ते आएंगे। ऐसा कहा जा सकता है कि मेष राशि वाले दांपत्य जीवन में साल 2020 में बंध सकते हैं। मिथुन राशि वाले जातकों का भी विवाह साल 2020 में हो सकता है। इस बात का संकेत इन जातकों के ग्रह-नक्षत्र दे रहे हैं।
इसके अलावा साल 2020 में विवाह के बंधन में सिंह राशि वाले जातक भी बंधन सकते हैं। इनका भी इस साल विवाह का योग्य है। साल 2020 में वृश्चिक राशि जातकों की भी शादी संभव हो सकती है। धनु और कुंभ राशि वाले जातकों का विवाह योग साल 2020 में बना रहा है। 
जिन राशियों की विवाह के योग के बारे में नहीं बताया गया है उसका यह बिल्‍कुल भी मतलब नहीं है कि उनका विवाह 2020 में नहीं हो सकता। बता दें कि जो राशियों के बारे में बताया गया है उनके विवाह के योग नए साल में प्रबल बन रहे हैं। 
Advertisement
Next Article