बॉक्सिंग डे मैच में वॉर्नर के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी के शतक से ऑस्ट्रेलिया की पकड़ मजबूत
दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 386 रन बनाए लिए थे और क्रीज़ पर एलेक्स कैरी 9 रन और ट्रैविस हेड 48 रन बनाकर बने हुए थे। इसके बाद तीसरे दिन एनरिक नार्जे के ओवर में हेड ने अपनी 11वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी की और उसकी अगली ही गेंद पर नार्जे ने शानदार गेंद पर हेड को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका की दिन की शुरुआत अच्छी कराइ।
01:46 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन समाप्त हुआ। जहाँ ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 189 रन पर आउट होगयी थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में डेविड वार्नर के दोहरे शतक और एलेक्स कैरी के शतक की मदद से 575 रन बनाए और साउथ अफ्रीका पर 386 रन की बढ़त हासिल की।
Advertisement

दूसरे दिन खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 386 रन बनाए लिए थे और क्रीज़ पर एलेक्स कैरी 9 रन और ट्रैविस हेड 48 रन बनाकर बने हुए थे। इसके बाद तीसरे दिन एनरिक नार्जे के ओवर में हेड ने अपनी 11वीं टेस्ट फिफ्टी पूरी की और उसकी अगली ही गेंद पर नार्जे ने शानदार गेंद पर हेड को बोल्ड कर साउथ अफ्रीका की दिन की शुरुआत अच्छी कराई। इसके बाद दूसरे दिन दोहरा शतक लगाने के बाद रिटायर -हर्ड हुए डेविड वार्नर बल्लेबाज़ी के लिए आए और नार्जे की पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड होगये। इसके बाद बल्लेबाज़ी के आए कप्तान पैट कमिंस भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और रबाडा के अगले ही ओवर में आउट होगये। इस तरह दक्षिण अफ्रीका के लिए तीसरे दिन की सुबह शानदार रही। इसके बाद नाथन लियोन और कैरी ने मिलकर 40 गेंद पर तेज़ी से 40 रन जोड़े। लेकिन इस जोड़ी को लुंगी एनगिडी ने ज्यादा देर टिकने नहीं दिया और लियोन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को 440 के स्कोर पर सातवां झटका दिया। लियोन ने 25 रन बनाए।

Advertisement
इसके बाद बल्लेबाज़ी के आए कैमरून ग्रीन के साथ एलेक्स कैरी ने 8 विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की और इस बीच कैरी ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक 133 गेंद पर लगाया और बॉक्सिंग डे पर शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बने। कैरी से पहले रोड मार्श ने बॉक्सिंग डे मैच में शतक लगाया था। हालंकि शतक पूरा करने के बाद कैरी ज्यादा देर नहीं टिके और 111 के निजी स्कोर पर मार्क यांसेन के गेंद पर आउट हुए और इस तरह कैरी और ग्रीन के बीच 112 रन की साझेदारी टूटी। इसके बाद टी ब्रेक से पहले ग्रीन ने 174 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आपको बात दें कि दूसरे दिन बल्लेबाज़ी करते हुए फरीन के हाथ में चोट लग गई थी उसके बाद भी वो बल्लेबाज़ी के आए और 51 रन बनाकर नाबाद लौटे। टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 575 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। वॉर्नर और कैरी के अलावा स्टीव स्मिथ ने भी 85 रन की पारी खेली। वहीँ साउथ अफ्रीका की तरफ से एनरिक नार्जे रहे जिन्होंने तीन विकेट हासिल किये।

टी ब्रेक के बाद तीसरे सत्र में बारिश के कारण केवल 7 ओवर का ही खेल हो पाया। जिसमें दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डीन एल्गर एक बार भी ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और पारी के दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले पैट कमिंस के गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 7 ओवर में अफ्रीका का स्कोर 15 रन पर 1 विकेट है और इस मैच में दक्षिण अफ्रीका अभी भी ऑस्ट्रेलिया से 371 रन पीछे है। अब चौथे दिन के खेल में देखना होगा अफ़्रीकी बल्लेबाज़ हावी होते है या फिर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़।
Advertisement