वसीम जफ़र ने माइकल वॉन को दिया करारा जवाब, ऋषभ पंत और जॉनी बेयरस्टो को लेकर भिड़े
माइकल वॉन ने ट्वीट किया की ‘ऋषभ पंत जॉनी बेयरस्टो की तरह खेल रहे थे’। वसीम जाफर ने तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा ‘ देख के अच्छा लगा की जॉनी बेयरस्टो ऋषभ पंत की तरह खेले’।
03:08 PM Jul 04, 2022 IST | Desk Team
आज कल ट्विटर पर पूर्व क्रिकेटर आपस में खुद एक दूसरे को ट्रोल करते रहते है। एक दूसरे के ट्वीट का रिप्लाई देते है,उन्हीं में से एक जोड़ी है पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ वसीम जफ़र और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन की। दोनों हमेशा सोशल मीडिया पर अपने सवाल जवाब से एक दूसरे की टांग खींचते रहते है।
Advertisement
भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पाँचवे टेस्ट मैच के दौरान फिर एक बार दोनों दिग्गज एक दूसरे से उलझ गए है। दरअसल पाँचवे टेस्ट मैच में जब भारत ने 98 रन पर 5 विकेट खो दिए थे तब ऋषभ पंत ने मैच में शानदार तेज़तर्रा शतक लगा के भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकला था।
इसी को लेकर माइकल वॉन ने ट्वीट किया की ‘ऋषभ पंत जॉनी बेयरस्टो की तरह खेल रहे थे’। इस सीरीज से पहले जॉनी बेयरस्टो ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार 2 शतक लगाए थे और दोनों ही शतक तेज़ी से लगाए थे। हालाँकि ऋषभ पंत हमेशा से बिना डरे और तेज़ खेलते है। वो अपनी इसी शैली के लिए कई बार आलोचना भी झेल चुके है। फिर भी माइकल वॉन ने ऋषभ की तुलना को जॉनी बेयरस्टो के साथ की। यही बात वसीम जाफर को पसंद नहीं आई और फिर जब जॉनी बेयरस्टो ने मौजूदा टेस्ट में शतक जड़ा तो वसीम जाफर ने तुरंत ट्वीट करते हुए लिखा ‘ देख के अच्छा लगा की जॉनी बेयरस्टो ऋषभ पंत की तरह खेले’। जाफर और माइकल वॉन ऐसे हमेशा एक-दूसरे के ट्वीट पर रियेक्ट करते रहते है और फैंस भी इसका खूब आनंद उठाते है
Advertisement