पश्चिम बंगाल में फिर भड़की हिंसा, मोमिनपुर इलाके में दो समुदायों के बीच तनाव, BJP ने गृहमंत्री को लिखा पत्र
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अशांति की स्थिति पैदा हुई है। राजधानी कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में रविवार रात को दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद सोमवार को भी तनाव व्याप्त है।
03:13 PM Oct 10, 2022 IST | Desk Team
पश्चिम बंगाल में एक बार फिर अशांति की स्थिति पैदा हुई है। राजधानी कोलकाता के मोमिनपुर इलाके में रविवार रात को दो समुदाय के बीच हिंसा के बाद सोमवार को भी तनाव व्याप्त है। वहीं राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने गृह मंत्रालय से केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है। इसके साथ ही राज्यपाल को पत्र लिख मामले में जल्द कार्रवाई करने को कहा है।
Advertisement
बताया जा रहा है कि रविवार रात को अचानक एकबालपुर इलाके में हिंसा भड़क गई। इस दौरान बेकाबू भीड़ ने जमकर पत्थरबाज़ी और वाहनों के साथ तोड़फोड़ की। इसके साथ ही समुदाय विशेष के लोगों ने एकबालपुर पुलिस थाने का घेराव कर लिया। बताया गया है कि यहां शनिवार से ही तनाव का माहौल था।
जानकारी के मुताबिक, झंडा फहराने को लेकर मोमिनपुर में बवाल हुआ। हिंसा को लेकर बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने अमित शाह से पश्चिम बंगाल में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। अधिकारी ने ममता सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करेगी क्योंकि ये एक विशेष समुदाय से आते हैं।
अधिकारी ने ट्वीट कर लिखा, “एकबलपुर थाना को गुंडों ने कब्जा कर लिया है। ममता पुलिस ने डर के मारे फिलहाल थाने को छोड़ दिया है। कोलकाता कमिश्नर काम पर नहीं है तो कृपया केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग करें। गृह मंत्रालय कृपया हस्तक्षेप करें।” स्थिति तनावपूर्ण होने के बाद पूरे इलाके में रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की तैनाती कर दी गई।
Advertisement