वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे टीम का किया एलान, दिग्गज खिलाडी के वापसी
मवार को वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे टीम की घोषणा कर दी है। 13 सदस्यीय टीम के कप्तान निकोलस पूरन ही होंगे, टीम का उप कप्तान शाई होप को बनाया गया है। भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से तीन वनडे और 5 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
सोमवार को वेस्ट इंडीज ने भारत के खिलाफ वनडे टीम
की घोषणा कर दी है। 13 सदस्यीय टीम के कप्तान निकोलस पूरन ही होंगे, टीम का उप कप्तान शाई होप को बनाया गया है। भारत को वेस्ट इंडीज के खिलाफ 22 जुलाई से तीन वनडे और 5
टी20 मैच की सीरीज खेलनी है।
भारत को वेस्ट
इंडीज से पहला वनडे मैच 22 जुलाई, दूसरा 24 और तीसरा वनडे 27 जुलाई को पोर्ट ऑफ़ स्पेन
में खेलाना है। वेस्ट इंडीज दौरे के लिए भारत की टीम पहले ही घोषित कर दी गयी है। जिसमे
वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन करते हुए दिखेंगे। क्यूंकि वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा
को आराम दिया गया है। वहीँ विराट कोहली को
वनडे और टी20 दोनों से आराम दिया गया है। इनके
अलावा ऋषभ पंत, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया गया है।
वेस्ट इंडीज टीम में पूर्व कप्तान जेसन होल्डर की वापसी हुई। होल्डर को बांग्लादेश के खिलाफ वाइट बॉल सीरीज में जगह नहीं दी गई थी। टीम में निकोलस पूरन कप्तान, साई होप उप कप्तान, बैट्समैन में -शेमर ब्रूक्स, केसी कार्टी और ब्रैंडन किंग है। ऑलराउंडर के रूप में जेसन होल्डर, रोवमैन पॉवेल और काइल मायर्स , गेंदबाज़ के रूप में अकील हुसैन, अल्जारी जोसेफ ,गुडाकेश मोती, कीमो पॉल, जेडन सील्स।
भारतीय टीम
– शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक
हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर),
शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज,
अर्शदीप सिंह।
वेस्ट इंडीज
हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज 0-3 से हार गयी थी। वहीँ टी20 में भी वेस्ट
इंडीज को 0-2 से हार मिली थी। वहीँ भारत ने वनडे और टी20 में इंग्लैंड 2-1 से हराया
है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत वेस्ट इंडीज दौरे पर कुछ नए खिलाड़ियों को मौका देना
चाहेगा ताकि वर्ल्ड कप के लिए टीम बनाई जा सके।