टी20 सीरीज हार जाने के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने दी प्रतिक्रिया, जाने क्या बोले?
शुक्रवार को भारतीय टीम के विरुद्ध कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी है।
05:19 PM Feb 19, 2022 IST | Desk Team
शुक्रवार को भारतीय टीम के विरुद्ध कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज को हार झेलनी पड़ी है। इसी के साथ वेस्टइंडीज टीम सीरीज में भी 2-0 से पीछे रह गई। वहीं मैच के बाद कप्तान कीरोन पोलार्ड ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं और उनकी टीम पुनर्निर्माण प्रक्रिया से गुज़र रही है।
Advertisement
इस दौरान वेस्टइंडीज टीम के कप्तान ने कहा, रोवमैन पॉवेल का प्रदर्शन शानदार रहा। निकोलस पूरन के साथ उनकी साझेदारी ने हमें लगभग जीत दिला दी थी। मैं अपनी टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन से खुश हूं।
आगे पोलार्ड ने कहा, पहले मैच में आप कह सकते थे कि मिडिल ओवर्स में हमारा प्रदर्शन धीरे रहा, पर हमने इसमें सुधार किया। हम यह नहीं कह सकते कि बल्लेबाजोंकी वजह से यह मुकाबला हाथ से निकल गया। हम इसे अलग तरीके से देख सकते हैं कि कैसे वो 8 रन बना पाते। हमारा कार्य प्रगति पर है।
वहीं मैच की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों बनाये। लक्ष्य का पीछे करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने पूरे ओवर बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 178 रन बनाए।
ऐसे में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की तरफ से पॉवेल (68) और पूरण (62) ने शानदार अर्धशतक लगाए। इन दोनों खिलाड़ियों ने तीसरे विकेट के लिए मिलकर 100 रनों की साझेदारी निभाई, बावजूद इसके उनकी ये इनिंग्स टीम को जीत नहीं दिला पाई।
Advertisement