वेस्टइंडीज को लगा झटका ,ऑस्ट्रेलिया से हरने के बाद धाकड़ ऑलराउंडर ने लिया क्रिकेट से संन्यास
वेस्ट इंडीज महिला टीम की धाकड़ ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। डिएंड्रा डॉटिन महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ है। डॉटिन ने मैच के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से संन्यास की घोषणा की।
03:18 PM Aug 01, 2022 IST | Desk Team
वेस्ट इंडीज महिला टीम की धाकड़ ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन ने कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। डिएंड्रा डॉटिन महिला टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज़ है। डॉटिन ने मैच के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से संन्यास की घोषणा की।
Advertisement
डिएंड्रा डॉटिन ने लिखा ‘ मैंने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाओं का सामना किया और उन्हें पार किया. हालांकि, टीम का वर्तमान माहौल ऐसा नहीं है, जो खेल को लेकर मेरे जुनून को दोबारा बढ़ा सके और जिसमें मैं अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर पाऊं. बहुत दुख के साथ लेकिन बिना अफसोस, मुझे एहसास हुआ कि मैं अब टीम कल्चर और माहौल में खुद को ढालनें में सक्षम नहीं हूं, मुझे वेस्टइंडीज के लिए जो खेलने का मौका मिला, उसके लिए सबकी शुक्रगुजार हूं. अपने 14 साल के खेल के दौरान, मैंने मैदान पर अपना 100 फीसदी देने का प्रयास किया.’
आपको बता दें की डॉटिन ने वेस्ट इंडीज के लिए 126 टी20 मैच खेले है और जिसमे 12 अर्धशतक और 2 शतक की मदद से 2697 रन बनाए है। महिला क्रिकेट में डॉटिन सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाली बल्लेबाज़ है। डॉटिन के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है। डिएंड्रा डॉटिन में 2010 टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ महज़ 38 बॉल पर शतक लगाया था। इसके अलावा गेंदबाज़ी में टी20 क्रिकेट में 62 विकेट लिए है। वहीं वनडे क्रिकेट में डिएंड्रा ने 143 मैच खेले है जिसमें 3727 रन बनाए है और गेंद से 72 विकेट लिए है।
डिएंड्रा ने कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 22 गेंदों पर मात्र 8 रन बनाए और गेंदबाज़ी में भी 1 ओवर में 25 रन दिए। अगर मैच की बात करे तो रविवार को कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट मैदान पर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम और बारबाडोस महिला टीम के बीच मैच खेला गया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने बारबाडोस को 9 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बारबाडोस को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया और गेंदबाज़ो के दमदार प्रदर्शन के बल पर बारबाडोस को 20 ओवर में केवल 64 रन पर समेट दिया। कप्तान हेले मैथ्यूज ही डबल डिजिट स्कोर बना पाई। मैथ्यूज ने सबसे अधिक 18 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अलीना किंग ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। .उनके अलावा ताहलिया मैकग्राथ ने 3 और गार्डनर ने 2 विकेट लिए। इसके बाद 65 रन चेस करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने बड़ी ही आसानी से 8.1 ओवर में एक विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया।
Advertisement