आयरलैंड-वेस्टइंडीज सीरीज पर कोरोना सितम, जमैका में दूसरा वनडे हुआ पोस्टपोन
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मंगलवार को खेले जाना वाला दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच स्थगित कर दिया गया है। दरअसल आयरलैंड टीम में कोविड 19 के मामले और चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण टीम मैच खेलने में सक्षम नहीं थी, जिस वजह से मैच को स्थगित करना पड़ा।
04:42 PM Jan 11, 2022 IST | Desk Team
वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच मंगलवार को खेले जाना वाला दूसरा वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच टाल दिया गया है। दरअसल आयरलैंड टीम में कोविड 19 के मामले और चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने के कारण टीम मैच खेलने में सक्षम नहीं थी, जिस वजह से मैच को स्थगित करना पड़ा। बता दें, वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में 24 रन से जीत दर्ज की थी।
Advertisement
क्रिकेट वेस्टइंडीज और क्रिकेट आयरलैंड ने सोमवार को संयुक्त बयान जारी करके कहा कि टीम में कोरोना वायरस संक्रमण के दो और मामले पाए गए हैं जबकि दो खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं जिससे टीम काफी कमजोर हो गई है।
नामों का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन आयरलैंड के कुल पांच खिलाड़ी पृथकवास में हैं। पॉल स्टर्लिंग, सिमी सिंह और बेन वाइट पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए गए थे और शनिवार को पहले वनडे में नहीं खेल पाए थे जिसे मेजबान टीम ने 24 रन से जीता था।
दोनों बोर्ड कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं और उन्हें एकदिवसीय श्रृंखला पूरी करने की उम्मीद है। तीसरा और अंतिम मुकाबला शुक्रवार को खेला जाना है। एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला रविवार को होना है। ये सभी मुकाबले किंगस्टन के सबीना पार्क में खेले जाने हैं।
बता दें, आयरलैंड का अमेरिका और वेस्टइंडीज का दौरा बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अमेरिका के खिलाफ 26 से 30 दिसंबर तक होने वाली आयरलैंड की तीन मैचों की वनडे अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला संक्रमण के मामलों के कारण रद्द कर दी गई। शुरुआत में ये मामले मैच अधिकारियों के बीच आए थे। जबकि आयरलैंड के स्टाफ का एक सदस्य और कई अमेरिकी खिलाड़ी दूसरे एकदिवसीय से पहले पॉजिटिव पाए गए थे। मामले बढ़े और दोनों टीम को करीबी संपर्क मानकर श्रृंखला रद्द करने के लिए बाध्य होना पड़ा।
Advertisement