तीसरे वनडे में गिल और चहल के आगे वेस्ट इंडीज ने टेके घुटने, भारत को 119 रन से मिली जीत
भारत और वेस्ट इंडीज के बिच तीन मैच की वनडे सीरीज बुधवार को समाप्त हुई। तीसरे वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज को 119 से हराया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीँ शिखर धवन भारत के पहले कप्तान बने जिन्होंने कैरिबियाई धरती पर वेस्ट इंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
12:18 PM Jul 28, 2022 IST | Desk Team
भारत और वेस्ट इंडीज के बिच तीन मैच की वनडे सीरीज बुधवार को समाप्त हुई। तीसरे वनडे में भारत ने वेस्ट इंडीज को 119 से हराया और सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीँ शिखर धवन भारत के पहले कप्तान बने जिन्होंने कैरिबियाई धरती पर वेस्ट इंडीज को वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया।
Advertisement
बुधवार को पोर्ट ऑफ़ स्पेन में खेले गए मुकाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट खो कर 225 रन बनाए। आप सोच रहे होंगे की 50 ओवर का मैच था तो 36 ओवर ? दरअसल मैच में दो बार बारिश के कारण मैच को रोकना पड़ गया था जिसकी वजह से मैच को 50 ओवर की जगह 36 ओवर का करना पड़ा। भारत को शिखर धवन और शुभमन गिल ने धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी की। 23वे ओवर में हेडेन वाल्स ने शिखर धवन को पुरन के हाथो कैच आउट कराया।
इसके अगले ओवर बाद ही बारिश होने लगी और मैच को रोकना पड़ा और फिर 2:30 घंटे खेल रुका रहा। उसके बाद खेल फिर से शुरू हुआ। बैटिंग पर शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर आए, दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट लिए 86 रन की साझेदारी कर भारत को 200 के करीब पहुंचाया। इसके बाद 33वे ओवर में अकीला हुसैन ने श्रेयस अय्यर को कीमो पॉल के हाथो कैच आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद सूर्यकुमार बैटिंग करने आए और एक बार फिर ख़राब शॉट खेल कर जल्दी आउट हो गए। इसके सूर्य जब आउट हुए तब भारत का स्कोर 34 ओवर में 211 रन था इसके बाद दो ओवर का और खेल हुआ और फिर से बारिश शुरू होगयी। बारिश के कारण गिल अपने शतक से चूक गए। गिल ने 98 रन की नाबाद पारी खेली। होनी इस पारी के दौरान गिल ने 7 चौके और 2 छक्के लगाए।
इसके बाद वेस्ट इंडीज को DLS मेथड के हिसाब से 35 ओवर में 263 रन का टारगेट मिला। चेस करने उतरी वेस्ट इंडीज के शुरुआत अच्छी नहीं हुई पारी के दूसरा ओवर डालने आए सिराज ने पहली ही गेंद पर काइल मायर्स(0) को बोल्ड कर दिया। इसके बाद इसी ओवर की तीसरी गेंद पर शमराह ब्रुक्स को एलबीडबल्यू आउट कर वेस्ट इंडीज को दो झटके दिए। इसके बाद शाई होप और ब्रैंडन किंग ने पारी को आगे बढ़या और 47 रन की। लेकिन इसके बाद युजवेंद्र चहल ने 10वे ओवर में पिछले मैच के शतकवीर शाई होप को आउट कर इंडीज को तीसरा झटका दिया। शाई होप ने 22 रन बनाए। इसके बाद वेस्ट इंडीज का कोई भी बल्लेबाज़ चहल और भारतीय गेंदबाज़ के सामने टिक नहीं पाए और एक बाद एक विकेट गवांते चले गए।
हालाँकि एक समय पर ब्रैंडन किंग और पूरन ने कोशिश की लेकिन वो भी ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 42 रन बना कर आउट हुए। भारत की तरफ से चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए उसके बाद शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज ने दो -दो विकेट लिए। प्रसिद्ध कृष्ण एवं अक्षर पटेल को एक एक विकेट मिला। इस तरह भारत ने 3 मैच की सीरीज अपने नाम की और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल को प्लेयर ऑफ़ द मैच और प्लेयर ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया। गिल ने सीरीज में 205 रन बनाए। अब भारत को 29 तारिक से वेस्ट इंडीज के खिलाफ रोहित शर्मा की कप्तानी में 5 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है।
Advertisement