Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी दिनेश रामदीन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रामदीन ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की सूचना दी। दिनेश रामदीन काफी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रह थे। रामदीन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में खेला था।

05:05 PM Jul 18, 2022 IST | Desk Team

वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रामदीन ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की सूचना दी। दिनेश रामदीन काफी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रह थे। रामदीन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में खेला था।

 वेस्ट इंडीज के पूर्व कप्तान और विकेट कीपर बल्लेबाज़ दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। रामदीन ने अपने इंस्टग्राम पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की सूचना दी। दिनेश रामदीन काफी लम्बे समय से टीम से बाहर चल रह थे। रामदीन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में खेला था।
Advertisement
 रामदीन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘यह बेहद खुशी की बात है कि मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। पिछले 14 साल एक सपने के सच होने जैसा रहा है। मैंने त्रिनिदाद और टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया। मेरे करियर ने मुझे दुनिया को देखने, विभिन्न संस्कृतियों से दोस्त बनाने और अभी भी इस बात की सराहना करने का मौका दिया कि मैं कहां से आया हूं।
इसके आगे रामदीन ने लिखते हुए कहा ,’भले ही मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं, लेकिन मैं पेशेवर क्रिकेट से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मैं अभी भी दुनिया भर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलूंगा, इसलिए कृपया मेरी एजेंसी से संपर्क करने में संकोच न करें।  
मैं इस अवसर पर उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेरे 14 साल के करियर पर प्रभाव डाला, विशेष रूप से मेरे परिवार, मेरी खूबसूरत पत्नी जेनेल और हमारे बच्चों को उन सभी बलिदानों के लिए जो आपने मेरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लंबे समय तक दूर रहने के लिए किए थे। करियर।
37 साल के दिनेश रामदीन ने अपना इंटरनेशनल करियर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था और पहली ही पारी में 56 रन बनाए थे। उसके बाद से 2016 तक रामदीन ने 74 टेस्ट मैच खेले वेस्ट इंडीज के लिए और 2898 रन बनाए।रामदीन ने टेस्ट में 4  शतक और 15 अर्धशतक लगाए है।  वहीँ वनडे क्रिकेट में रामदीन ने भारत के खिलाफ डेब्यू किया था,उसके बाद से रामदीन ने 2016 तक 139 वनडे मैच खेले जिसमें 2  शतक और 8  अर्धशतक के साथ 2200 रन बनाए।  टी20 क्रिकेट की बात करे तो रामदीन ने 2006 से 2019  तक 71 मैचों में 636 रन बनाए।  तीनो फॉर्मेट में रामदीन ने विकेट के पीछे कुल 430 कैच लपके और 39 स्टंप्स किये।    
Advertisement
Next Article