भीषण गर्मी से झुलसाया देश, पाक से आने वाली हवाओं ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां
दुनिया भर में भीषण गर्मी नें लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। उत्तर भारत के कई सारे शहर जहां पर एसी-कूलर से भी कुछ नहीं हो पार रहा है और लोग गर्मी से तप रहे हैं।
10:30 AM Jun 03, 2019 IST | Desk Team
दुनिया भर में भीषण गर्मी नें लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। उत्तर भारत के कई सारे शहर जहां पर एसी-कूलर से भी कुछ नहीं हो पार रहा है और लोग गर्मी से तप रहे हैं। वहीं राजस्थान के चुरू में पारा 50 को छू चुका है। अगले कुछ दिनों तक भी देशवासियों को इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं जताई जा रही है। वहीं कई सारे शहरों में तो पारा 45 डिग्री के पार पहुंच चुका है।
Advertisement
मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक भी इस भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है। हालांकि मुंबई,बेंगलुरु और कोलकाता में हुई हल्की बरसात की वजह लोगों को थोड़ी बोहत राहत पहुंची है,लेकिन देश के बाकी हिस्से गर्मी से तप रहे हैं। मॉनसून में देरी की वजह से लोगों की परेशानी काफी ज्यादा बढ़ गई है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि दुनिया के शीर्ष 15 सबसे गरम शहरों में 8 भारत के हैं।
दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8
रिपोर्ट्स मुताबिक दुनिया के 15 सबसे गर्म शहरों में भारत के 8 शहर हैं। 3 जून को चुरू (48.9), गंगानगर (48.6), जोधपुर के फलोदी (48.2), बीकानेर (48.1), जैसलमेर(47.8), नौगांव (47.7), नारनौल (47.6) और खजुराहो (47.5) सबसे गर्म शहरों में से हैं।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार 2 जून को बीकानेर 48.4, जयपुर 45, जैसलमेर, 46.4, उदयपुर 45.4, ग्वालियर 45, अकोला 45.4 और गंगानगर 47 डिग्री के साथ देश के सबसे गर्म शहर रहे हैं।
दिल्ली-एनसीआर में 4-6 जून के बीच हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली वालों को आज भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ेगा। शहर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री के आसपास रह सकता है,जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं बताया जा रहा है कि 4-6 जून के बीच दिल्ली-एनसीआर में बारिश हो सकती है।
पाकिस्तान से आने वाली हवाओं ने बढ़ाया गर्मी का प्रकोप
मौसम विभाग के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर भारत के इलाकों में पाकिस्तान से आने वाली पश्चिमी हवाओं ने गर्मी के प्रकोप को बढ़ा दिया है। जिसका असर लू और भीषण गर्मी के रूप में इन दिनों साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
इन दिनों भारतीय उपमहाद्घीप साहित उत्तरी इलाके में बारिश का पूर्ण अभाव है,सूर्य की सीधी किरणें पडऩे और पश्चिम से गर्म हवाओं की वजह से तापमान बढ़ गया है जिसके चलते भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। बताया ये भी जा रहा है कि आज और कल दोनों दिन ही उत्तर-पश्चिम,सेंट्रल भारत और इससे सटे प्रायद्वीप में तेज ले चलेगी।
Advertisement