ये क्या कर दिया विराट कोहली ? "जॉनी बेयरस्टो को पुजारा से पंत बनवा दिया",वीरेंदर सेहवाग
सेहवाग ने विराट और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई कहा सुनी को लेकर ट्वीट किया और कहा कि विराट कोहली के स्लेज करने से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था और उनके स्लेज करने के बाद 150 का हो गया। इसके आगे सेहवाग ने लिखा की ‘पुजारा की तरह खेल रहे थे, कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजह स्लेज करके’।
01:36 PM Jul 04, 2022 IST | Desk Team
भारत और इंग्लैंड के बीच पाँचवे टेस्ट मैच में अभी तक कई रोमांचक मोड़ आए है,पहले दिन ऋषभ पंत और जडेजा की बल्लेबाज़ी, दूसरे दिन बुमराह ने बल्ले से एक ही ओवर में 35 रन बना डाले और फिर तीसरे दिन जॉनी बेयरस्टो की पारी। इन सभी को लेकर सोशल मीडिया पर खुभ चर्चा हो रही है और सोशल मीडिया या ट्विटर पर कुछ हो रहा हो और उसमे वीरेंद्र सेहवाग का नाम न हो ऐसा हो नहीं सकता।
Advertisement
जी हाँ सेहवाग एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर चर्चा में है। सेहवाग ने विराट और जॉनी बेयरस्टो के बीच हुई कहा सुनी को लेकर ट्वीट किया और कहा कि विराट कोहली के स्लेज करने से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था और उनके स्लेज करने के बाद 150 का हो गया। इसके आगे सेहवाग ने लिखा की ‘पुजारा की तरह खेल रहे थे, कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजह स्लेज करके’।
दरअसल मैच के तीसरे दिन जब जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज़ी कर रह थे तब विराट कोहली से उनकी कुछ कहा सुनी हो गई थी और काफी देर तक दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से कुछ-कुछ बोल रह थे। बात इतनी बढ़ गयी थी की अंपायर को बीच में आना पड़ा और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बीच में आकर मामला शांत करने की कोशिश की। लेकिन ऐसा लगा की जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली की बात को दिल पर ले लिया और विराट कोहली के स्लेज करने के बाद अपनी बैटिंग स्टाइल ही चेंज कर दिया और आक्रामक रूप में आ गए। जब विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो को स्लेज किया उसकी अगली ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो बॉल को हवा में मारने चले गए। लेकिन शामी की गेंद को वो कनेक्ट नहीं कर पाए और गेंद को मिस कर गए। इस पर भी विराट कोहली ने उनकी चुटकी ली।
लेकिन इसके बाद जॉनी बेयरस्टो जिसका स्ट्राइक रेट इसे पहले 21 का था,अब उनका स्ट्राइक रेट 150 के पार हो गया और जॉनी बेयरस्टो ताबड़तोड़ तरीके से रन बनाने लग गए। आप इसी से अंदाज़ा लगा सकते है की जॉनी बेयरस्टो एक समय पर शामी और बुमराह के सामने संघर्ष करते हुए दिख रहे थे और 64 गेंदों पर सिर्फ 16 रन बना कर खेल रह थे। लेकिन स्लेज के बाद जॉनी बेयरस्टो ने भारत के सभी गेंदबाज़ो को आड़े हाथ लिया और सब पर रन बरसाए और टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां शतक लगाया। हालाँकि शतक लगाने के बाद मोहम्मद शमी की गेंद पर विराट कोहली को ही कैच दे बैठे।
Advertisement