जो छोरो ने नहीं किया वो छोरियों ने कर दिखाया, भारतीय महिला टीम ने एशिया कप का 7वीं बार खिताब अपने नाम किया
भारतीय गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका टीम को केवल 65 रन पर रोक दिया। जिसके बाद भारत ने स्मृति मंधाना की तूफानी पारी की मदद से केवल 8.3 ओवर में मैच को 8 विकेट से जीत लिया। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी सातवीं बार अपने नाम की
04:42 PM Oct 15, 2022 IST | Desk Team
महिला एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया। भारत और श्रीलंका एशिया कप के फाइनल में आज पांचवी बार आमने-सामने हुई। जहां भारतीय गेंदबाज़ो ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए श्रीलंका टीम को केवल 65 रन पर रोक दिया। जिसके बाद भारत ने स्मृति मंधाना की तूफानी पारी की मदद से केवल 8.3 ओवर में मैच को 8 विकेट से जीत लिया। भारतीय महिला टीम ने एशिया कप की ट्रॉफी सातवीं बार अपने नाम की। एशिया कप अभी तक 8 बार खेला जा चूका जिसमें से भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार जीत दर्ज़ की है जबकि एक बार बांग्लादेश ने।
Advertisement
श्रीलंका की कप्तान चमारी अथापथु ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर रन लेने के चक्कर में रनआउट हुई। श्रीलंका की कोई भी बल्लेबाज़ विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिक पाई। पावर प्ले में रेणुका सिंह ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए तीन ओवर डाले और सिर्फ 5 रन देकर 3 बल्लेबाज़ों को आउट किया। रेणुका के अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने भी बढ़िया गेंदबाज़ी करते हुए दो-दो विकेट लिए। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन 10 नंबर की बल्लेबाज़ इनोका राणावीरा ने 18 रन बनाए। श्रीलंका की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना पाई।
इसके बाद छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने दो विकेट खोये। लेकिन एक तरफ स्मृति मंधाना ने 200 के ऊपर स्ट्राइक रेट से खेलते हुए भारतीय टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई। वहीँ शैफाली वर्मा 5 रन और जेमिमा 2 रन बनाकर जल्दी आउट होगयी। इसके बाद स्मृति और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर 36 बनाए और टीम को 8.3 ओवर में एशिया कप का चैंपियन बनाया। स्मृति मंधाना ने मात्र 25 गेंद पर 51 रन बनाए जिसमें तीन छक्के और 6 चौके लगाए। रेणुका सिंह को उनकी बेहतरीन गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। वहीं दीप्ति शर्मा को एशिया कप में बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन ले लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। दीप्ति शर्मा ने 8 मैचों में बल्ले से 94 रन बनाए और गेंद से इस एशिया कप में सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए।
Advertisement