क्या होगी आज के मैच की प्लेइंग 11, दीपक की एंट्री से विराट होंगे बहार ?
सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीत कर भारतीय टीम सीरीज को जीत चुकी है और आज तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की बेंच स्ट्रेंथ को भी मौका मिले।
03:38 PM Jul 10, 2022 IST | Desk Team
भारत और इंग्लैंड के बिच तीन टी20 मैच की सीरीज का आज तीसरा मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जाएगा। भारत सीरीज में पहले ही 2-0 की अजय बढ़त बना चूका है। ऐसे में आज का मैच जीत कर रोहित शर्मा की टीम इंग्लैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप करना चाहेगा।
Advertisement
सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीत कर भारतीय टीम सीरीज को जीत चुकी है और आज तीसरे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा चाहेंगे की बेंच स्ट्रेंथ को भी मौका मिले। दूसरे मैच में भारत की बल्लेबाज़ी अच्छी नहीं हुई थी, ऐसे में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे। पिछले मैच में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत को ओपन करने का मौका दिया गया था और ऋषभ ने अच्छी शुरआत की थी ऐसे में टीम मैनेजमेंट ऋषभ को एक और मौका देना चाहेगा। इसके बाद मिडिल आर्डर में दीपक हूडा को टीम में शामिल करना बनता है। पहले मैच में तेज़ी से 33 रन की पारी खेली थी हूडा ने। इसे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी शतक लगाया था।
विराट कोहली का टेस्ट मैच के बाद टी20 में भी बल्ला नहीं चला और दूसरे मैच में ख़राब शॉट खेल कर विराट केवल 1 रन बना कर आउट हो गये थे। ऐसे में 3 नंबर पर दीपक हूडा को चांस मिल सकता है। उसके बाद 4 नंबर पर सूर्यकुमार ही खेलते हुए दिखेंगे ,5 नंबर पर हार्दिक पंड्या और 6 नंबर अगर विराट कोहली टीम में होते है तो दिनेश कार्तिक को बहार बैठना होगा फिर विराट कोहली 3 नंबर पर ही खेलते हुए दिखेंगे और दीपक हूडा फिर 4 पर, सूर्यकुमार 5 पर, हार्दिक 6 पर और रविंद्र जडेजा 7 नंबर पर खेलते हुए दिखेंगे। इसके बाद गेंदबाज़ी में चहल की जगह रवि बिश्नोई को मौका मिल सकता है। तेज़ गेंदबाज़ो में भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर उमरान मलिक या आवेश खान को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए। उसके बाद हर्षल पटेल और बुमराह प्लेइंग में होंगे।
वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ज्यादा बदलाव ना करते हुए ओपनर जेसन रॉय की जगह फिलिप स्लॉट को प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट-
अगर ट्रेंट ब्रिज की पिच की बात करें तो यहाँ की पिच पर बल्लेबाज़ों को मदद करती है। गेंदबाज़ो के लिए इस पिच पर ज्यादा कुछ नहीं होगा और एक बार फिर हमे रन की बरसात होते हुए दिख सकती है। अगर मौसम की बात करें तो बारिश की संभावना बिलकुल नहीं है और तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रेहगा।
भारत संभावित 11- रोहित शर्मा (कप्तान ) ऋषभ पंत(विकेट कीपर), विराट कोहली, दीपक हूडा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या,रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान/उमरान मलिक,जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड संभावित 11 – जोस बटलर(कप्तान और विकेट कीपर ) फिलिप स्लॉट, डेविड मलान, लियम लिविंगस्टोन,हैरी ब्रूक, मोइन अली,सैम करन, डेविड विली, क्रिस जॉडर्न,रिचर्ड ग्लीसन, मैट पार्किसन।
Advertisement