Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

महाराष्ट्र में फिर लगेगा लॉकडाउन? आदित्य ठाकरे ने दिए संकेत, कश्मीरी पंडितों पर दिया ये बयान

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हर दिन पहले की तुलना में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बीते दिन राज्य में कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बड़ी बात यह है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

03:12 PM Jun 05, 2022 IST | Desk Team

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हर दिन पहले की तुलना में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बीते दिन राज्य में कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बड़ी बात यह है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार हर दिन पहले की तुलना में तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बीते दिन  राज्य में  कोरोना के 1357 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बड़ी बात यह है कि राज्य में लगातार तीसरे दिन एक हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 1357 मामलों में से 889 मामले अकेले मुंबई से सामने आए हैं।  इसी कड़ी में  राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कोरोना के मामले बढ़ने पर चौथी लहर की आशंका जताई है। उन्कहोंने कहा है कि यह शायद चौथी लहर है, लेकिन डरने की जरूरत नहीं है। अब वक्त आ गया है कि लोग फिर से मास्क का इस्तेमाल करना शुरू करें। ठाकरे ने लोगो से अपील की और कहा  अगर लोग बाहर निकलें तो जिम्मेदारी के साथ मास्क का इस्तेमाल करें।
केंद्र सरकार के बाद जारी करेंगे प्रोटोकॉल- आदित्य ठाकरे
आदित्य ठाकरे ने कहा, ”जब तक  भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से गाइडलाइंस जारी नहीं की जाती, तब तक हम रुके हुए हैं। जब केंद्र सरकार नियम जारी करेगी तो हम भी प्रोटोकॉल लागू करेंगे.” उन्होंने कहा, ”मास्क खुद की सेफ्टी के लिए जरूर पहनें।”
आपको बता दे कि  4 फरवरी को 846 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद मामलों में गिरावट आई थी। राज्य में अभी कोविड-19 के 5888 मरीज उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि अब तक संक्रमण के 78 लाख 91 हजार 703 मामले सामने आ चुके हैं और महामारी से 1 लाख 47 हजार 865 मरीजों की मौत हो चुकी है। कोविड से पीड़ित होने के बाद अब तक 77 लाख 37 हजार 950 लोग ठीक हो चुके हैं।
हमारे दरवाजे कश्मीरी पंडितों के लिए हमेशा खुले- आदित्य ठाकरे
इसके अलावा ठाकरे से  कश्मीर में टारगेट किलिंग्स को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ”हमारे दरवाजे कश्मीरी पंडितों के लिए हमेशा खुले हैं। हमारे राज्य में उनका स्वागत है। कश्मीर में अभी भी परिस्थिति सुधरी नहीं है, वैसी की वैसी ही है. कश्मीर से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, वह ठीक नहीं हैं। उम्मीद है की भारत सरकार इस पर कोई वक्तव्य जारी करेगी।’

Advertisement
Advertisement
Next Article