भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच आखिरी वनडे मुकाबले में क्या राहुल त्रिपाठी और दीपक चाहर को मौका मिलेगा !
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम चाहेगी कि जो खिलाड़ी बेंच पर है और जिन्हे अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए।
04:41 PM Aug 21, 2022 IST | Desk Team
भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 22 अगस्त को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाना है। पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारत ने सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है। ऐसे में आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम चाहेगी कि जो खिलाड़ी बेंच पर है और जिन्हे अभी तक खेलने का मौका नहीं मिला उन्हें प्लेइंग 11 में शामिल किया जाए।
Advertisement
भारतीय टीम में इस समय कई युवा खिलाड़ी शामिल है जो लम्बे समय से अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है। जिसमें राहुल त्रिपाठी और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम सबसे ऊपर है। वहीँ चोट के कारण लम्बे समाय के बाद टीम में वापसी कर रहे दीपक चाहर भी चाहेंगे की उन्हें एक और मैच मिले। दीपक चाहर को पहले मैच में प्लेइंग में शामिल किया गया था उसके बाद दूसरे मैच में उन्हें रेस्ट दे दिया गया था। पहले मैच में दीपक ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3 विकेट हासिल किये थे। वहीँ टीम के साथ लम्बे समय से ट्रेवल कर रहे है ऋतुराज और राहुल को डेब्यू करने का मौका मिलना चाहिए। शिखर धवन को रेस्ट देकर राहुल त्रिपाठी को प्लेइंग में शामिल कर सकते है। हालाँकि राहुल मिडिल आर्डर में खेलेंगे। ओपन केएल राहुल और शुभमन गिल कर सकते है उसके बाद ईशान किशन फिर राहुल त्रिपाठी 4 या 5 नंबर पर बैटिंग कर सकते है।
वहीँ गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को आराम देकर आवेश खान और दीपक चाहर को टीम में शामिल कर सकते है। दीपक चाहर पहले मैच में लम्बे समय के बाद मैदान पर उतरे थे और केवल 7 ओवर ही डाले थे। एशिया कप में दीपक चाहर को स्टैंडबाय में रखा गया है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज़ से चाहर को और मौके मिलने चाहिए। ताकि वो वर्ल्ड कप के लिए अपनी फ्रॉम को साबित कर सके। आपको क्या लगता है तीसरे मैच में किसे प्लेइंग 11 में शामिल करना चाहिए , आप हमे कमेंट कर के जरूर बताए।
Advertisement