Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

तुम्हारा हाल मूसेवाला की तरह करेंगे...,सलमान खान मिली जान से मारने की धमकी! केस दर्ज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। सलमान खान के पिता यानी सलिम खान सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा

08:53 PM Jun 05, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। सलमान खान के पिता यानी सलिम खान सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली हैं। सलमान खान के पिता यानी सलिम खान सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक लेटर उन्हें मिला। इस मामले को लेकर मुंबई की बांद्रा पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
लेटर में लिखा था कि सलमान खान बहुत..
आपको बता दे कि लेटर में लिखा था कि सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा हाल सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।लेटर सुबह 7:30 से 8:00 बजे के करीब सलीम खान को मिला। जिसके बाद सलीम खान ने अपने सिक्योरिटी गार्ड के जरिए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके बयान को दर्ज कर पुलिस ने आईपीसी के सेक्शन 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
सिद्धू मूसेवाला दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
हाल ही में  पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन पर एक साथ कई लोगों ने हमला कर करीब 25-30 गोलियां बरसाई थीं। इस हमले में ही उनकी जान चली गई थी। सिद्धू मूसेवाला के निधन के बाद से पूरी इंडस्ट्री में शोक पसरा हुआ है। इसी बीच सलमान खान को धमकी भरा लेटर मिलने के बाद उनके फैंस परेशान हो गए हैं।
अब माना जा रहा है कि नए लेटर के सामने आने के बाद सलमान खान को ज्यादा सिक्योरिटी दी जाएगी। लेटर में सिद्धू मूसेवाला के नाम का जिक्र होना परेशान करने वाली बात है। ऐसे में सलमान खान और उनके परिवार के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मुंबई पुलिस सुरक्षा के इंतजामों को बढ़ा सकती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article