Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

World Laughter day के मौके पर जानिए बॉलिवुड के उन कॉमेडियंस के बारे में जो एक जमाने में खूब हिट थे

आज World Laughter Day है और हम आपको बताने वाले हैं बॉलिवुड के उन कॉमेडियंस के बारे में जो एक जमाने में खूब हिट थे। उनके बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं, लेकिन बाद में उन्हें भुला दिया गया। कभी हिंदी फिल्मो पर कॉमेडी फिल्मो का बोलबाला था और कॉमेडियंस के बिना फिल्मे बनती ही नहीं थी।

12:16 PM May 01, 2022 IST | Desk Team

आज World Laughter Day है और हम आपको बताने वाले हैं बॉलिवुड के उन कॉमेडियंस के बारे में जो एक जमाने में खूब हिट थे। उनके बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं, लेकिन बाद में उन्हें भुला दिया गया। कभी हिंदी फिल्मो पर कॉमेडी फिल्मो का बोलबाला था और कॉमेडियंस के बिना फिल्मे बनती ही नहीं थी।

आज World Laughter Day है और  हम आपको बताने वाले हैं बॉलिवुड के उन कॉमेडियंस के बारे में  जो एक जमाने में खूब हिट थे। उनके बिना फिल्में अधूरी मानी जाती थीं, लेकिन बाद में उन्हें भुला दिया गया। कभी हिंदी फिल्मो पर कॉमेडी फिल्मो का बोलबाला था और कॉमेडियंस के बिना फिल्मे बनती ही नहीं थी। 
Advertisement
लेकिन धीरे धीरे उन कॉमेडियंस को भुला दिया गया, जिनके बिना कोई फिल्म ‘बिना नमक और तड़के वाला खाना’ जैसी मानी जाती थी।जिनकी कॉमिडी से हंसते-हंसते लोगों के पेट में दर्द हो जाता था। उनमें से जहां कुछ कॉमेडियंस इस दुनिया को छोड़ गए तो वहीं कुछ को अब फिल्मों में बहुत ही कम ऑफर मिलते हैं।
1 जॉनी लीवर 
फिल्मो में जॉनी लीवर ने कॉमेडियन के तौर पर अपनी एक अच्छी इमेज बनाई है। जॉनी लीवर की फिल्मो में हंसी के ठहाको की हमेशा ही गारंटी होती है।  जॉनी लीवर उस वक़्त स्टैंड उप कॉमेडी करते थे जब स्टैंड कॉमेडी का दौर भी नहीं था। अपने 35 साल के फिल्मट करियर में जॉनी ने 300 से भी ज्यादा फिल्मो में काम किया है और हर फिल्म में उनका किरदार यादगार रहा है। आज वह फिल्मो से दूर है या यूँ कहे की उन्हें फिल्मे मिलना काम हो गया है लेकिन दर्शको के दिलो में वह आज भी मौजूद है। 
2 राजपाल यादव 
इस लिस्ट में दूसरा नाम आता है राजपाल यादव का। राजपाल ने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए है जिसे आज भी दर्शक याद करते है। दूरदर्शन के टीवी सीरियल ‘मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल’ से अपने ऐक्टिंग सफर की शुरुआत करने वाले राजपाल यादव ने 1999 में फिल्मों में कदम रखे थे। उसके बाद फिल्मो में छोटे मोठे रोल्स ही किया करते थे। 2006 में आई फिल्म ‘चुप चुप के’ ने राजपाल यादव को गजब की पॉप्युलैरिटी दिलाई थी। राजपाल यादव अभी भी फिल्मों में दिखते हैं, लेकिन उन्हें वैसे दमदार रोल नहीं मिल रहे, जो पहले मिल रहे थे। वह अब ‘भूल भुलैया 2’ और ‘अर्ध’ में नजर आएंगे।
3 केष्टो मुखर्जी 
बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में एक शराबी के रोल दर्शको को खूब हंसाने वाले केष्टो मुखर्जी उस वक़्त उम्दा कॉमेडियन में से एक थे।  लेकिन परदे पर शराब के नशे में  धुत्त रहने वाले केष्टो ने कभी अपने जीवन में शराब को हाथ तक नहीं लगाया था। फिल्मो में कुछ मिंटो के उनके सीन्स भी उन्हें पूरी फिल्म में ज्यादा टाइम दिखने वाले हीरो से ज्यादा शोहरत दिला देते थे। परदे शराबी की भूमिका वह बिना शराब  पिए भी बखूबी निभाते थे। केष्टो मुखर्जी इंडिया सिनेमा के बेहतरीन कॉमेडियंस में से एक रहे। 1982 में केष्टो मुखर्जी का निधन हो गया।
4 मेहमूद 
मेहमूद बॉलीवुड के पहले ऐसे कॉमेडियन थे जिन्हे अपार शोहरत हासिल थी। फिल्म पड़ोसन में निभाए गए उनके किरदार को आज भी लोग याद करते है। मेहमूद ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा फिल्मे की थी। मेहमूद सिंगर और फिल्मकार भी थे।  लेकिन लोग उन्हें उनकी उम्दा कॉमेडी के लिए जानते थे। महमूद ने कई साल तक फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ लोगों के दिलों पर राज किया। महमूद कुछ साल से हार्ट संबंधी समस्या के कारण बीमार रहे और फिर इलाज के लिए विदेश गए लेकिन 2004 में उनका नींद में ही निधन हो गया। 
5 लक्ष्मीकांत बेर्डे
सलमान खान की फिल्मो में उनके दोस्त के रूप में दिखने वाले लक्ष्मीकांत बेर्डे एक उम्दा कलाकार के साथ साथ बेहतरीन कॉमेडियन भी थे। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’, ‘हम आपके है कौन’ जैसी फिल्मो में सलमान खान जैसे बड़े स्टार के साथ काम करने के बावजूद लक्ष्मीकांत ने दर्शको के दिलो में अपनी खास जगह बनाई थी। उन्हें मराठी सिनेमा का ‘कॉमिडी किंग’ कहा जाता था। 2004 में लक्ष्मीकांत बेर्डे का किडनी प्रॉब्लम के कारण निधन हो गया।
Advertisement
Next Article