रिद्धिमान साहा ने 15 साल बाद बंगाल क्रिकेट से तोड़ा नाता,अब इस राज्य से खेल सकते है
शनिवार को रिद्धिमान साह को कैब से एनओसी मिल गयी है और अब रिद्धिमान साहा दूसरे राज्य के साथ जुड़ सकते है और क्रिकेट खेलना जारी रख सकते है।
04:26 PM Jul 03, 2022 IST | Desk Team
भारतीय टीम के दिग्गज विकेट कीपर रिद्धिमान साहा ने अपनी घरेलू टीम बंगाल के साथ नाता तोड़ दिया है। 15 साल के सफर पर साहा ने अब ब्रेक लगा दिया। आपको बता दें की कुछ दिन पहले बंगाल क्रिकेट के एक अधिकारी के साथ अनबन के बाद रिद्धिमान साहा ने बंगाल क्रिकेट से आधिकारी तौर पर रिश्ता तोड़ने का फैसला कर लिया था।
Advertisement
कुछ दिन पहले साहा ने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल से दूसरे राज्य से खेलने के लिए एनओसी की मांग की थी। शनिवार को रिद्धिमान साह को कैब से एनओसी मिल गयी है और अब रिद्धिमान साहा दूसरे राज्य के साथ जुड़ सकते है और क्रिकेट खेलना जारी रख सकते है। रिद्धिमान साहा अभी 37 वर्ष के है और भारतीय टीम में अब उनकी जगह लगभग ना के बराबर है। ऐसे में रिद्धिमान सहा घरेलु क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। रिपोर्ट्स की मुताबकि साहा त्रिपुरा या गुजरात की टीम के साथ जुड़ सकते है।
रिद्धिमान साहा ने भारत के 40 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 29.41 की औसत से 1353 रन बनाए है। साहा ने 6 अर्धशतक और 3 शतक भी लगाए है। साहा ने भारत के लिए 9 वनडे मैच भी खेले है। अगर फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करे तो साहा ने 122 मैच खेले जिसमें 42.0 की औसत से 6423 रन बनाए है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिद्धिमान साहा ने 13 शतक और 38 अर्धशतक लगाए है। वहीं अगर आईपीएल की बात करे तो इस साल आईपीएल में रिद्धिमान साहा हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात टाइटंस से खेल रह थे। वहां रिद्धिमान साहा ने अच्छा प्रदर्शन भी किया था, साहा ने इस साल आईपीएल में 11 मैचों में तीन अर्धशतक के साथ 317 बनाए थे और गुजरात को चैंपियन बनाने में योगदान दिया था।
Advertisement