For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नेहा कक्कड़ संग सात फेरे लेने के ख्वाब देख रहे थे 'यारियां' फेम हिमांश कोहली, फिर अचानक टूट गया सपना

हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ करीब ढाई साल तक रिलेशनशिप में रहे। एक बार एक मीडिया इंटरव्यू में हिमांश ने कहा था कि वो नेहा को लेकर इतने सीरियस है कि वो उनसे शादी करना चाहते है लेकिन फिर बाद में नेहा ने उनसे ब्रेकअप का फैसला ले लिया।

12:58 PM Nov 03, 2022 IST | Desk Team

हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ करीब ढाई साल तक रिलेशनशिप में रहे। एक बार एक मीडिया इंटरव्यू में हिमांश ने कहा था कि वो नेहा को लेकर इतने सीरियस है कि वो उनसे शादी करना चाहते है लेकिन फिर बाद में नेहा ने उनसे ब्रेकअप का फैसला ले लिया।

नेहा कक्कड़ संग सात फेरे लेने के ख्वाब देख रहे थे  यारियां  फेम हिमांश कोहली  फिर अचानक टूट गया सपना

एक्टर  हिमांश
कोहली ने साल 2014 में रिलीज हुई
उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘यारियां’ से लोगों के दिलों में अपनी एक खास पहचान बनाई।
इससे पहले भी हिमांश टीवी की दुनिया में काम कर चुके थे , लेकिन फिल्मी दुनिया में
उन्हें ‘यारियां’ फिल्म से ही पहचान मिली। इस फिल्म के बाद हालांकि हिमांश धीरे धीरे फिल्मों से गायब से होते चले
गए,लेकिन इसके बावजूद अपने म्यूजिक वीडियोज से हिमांश लोगों के
दिलों पर छाए रहे है। हिमांश का आज
जन्मदिन है और इस मौके पर वो तमाम बातें लोगों के जहन में आ रही है जिसकी वजह से हिमांश
का नाम चर्चा में रहा। हिमांश अपने करियर की वजह से जितना चर्चा में रहे, उससे भी
कही ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में रही है।

ब़ॉलीवुड इंडस्ट्री
के क्यूट हीरो की लिस्ट में शुमार हिमांश कोहली कभी मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के
प्यार में दीवाने थे। हिमांश कोहली और नेहा कक्कड़ ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट
किया। एक वक्त तो ऐसा भी था जब हर किसी को इन दोनों की जोड़ी काफी क्य़ूट लगती थी
औऱ हर किसी की जुबान पर दोनों का ही नाम था। दोनों के बीच प्यार इस कदर तक परवान
चढ़ चुका था कि दोनों की शादी की खबरें तक फिल्मी गलियारों में आने लगी थी ,लेकिन
इसके बाद जब अचानक से दोनों की ब्रेकअप की खबर आई तो हर कोई दंग रह गया।

Love is in the Air: 5 Pictures of Neha Kakkar and Himansh Kohli That Will  Get You Drooling - Sentinelassam

बता दें कि हिमांश
कोहली जब अपनी पहली ब़ॉलीवुड फिल्म ‘यारियां’ में काम कर रहे थे, उस दौरान ही फिल्म के सेट पर उनकी
मुलाकात सिंगर नेहा कक्कड़ से हुई थी। बता दें कि नेहा ने इस फिल्म के पॉपुलर सॉग ‘आज ब्लू है पानी-पानी’ गाया है। इसी गाने की
शूटिंग के दौरान हिमांश और नेहा की दोस्ती और भी गहरी होती चली गई और दोनों फिर दूसरे
से प्यार करने लगे।

Himansh Kohli finally speaks on his breakup with Neha Kakkar, says 'she's  moved on and I'm living my dream life'

हिमांश कोहली और
नेहा कक्कड़ करीब ढाई साल तक रिलेशनशिप में रहे। एक बार एक मीडिया इंटरव्यू में हिमांश
ने कहा था कि वो नेहा को लेकर इतने सीरियस है कि वो उनसे शादी करना चाहते है लेकिन
फिर बाद में नेहा ने उनसे ब्रेकअप का फैसला ले लिया। इसी के साथ नेहा कक्कड़ ने
भी एक मीडिया इंटरव्यू में कहा था कि वो जिस वक्त रिलेशनशिप में थी तो कभी अपनी
फैमिली और फ्रेंड्स को समय नहीं दे पाती थी और उन्होंने अपना
सारा समय उस इंसान को दिया जो डिजर्व
ही नहीं करता था।

हालांकि हिमांश
कोहली और नेहा कक्कड़ की तमाम बातों से कभी साफ नहीं हो पाया कि आखिर इनका रिश्ता
टूटा क्यों। खैर, आज के वक्त की बात करें तो नेहा रोहनप्रीत के साथ अपनी शादीशुदा
जिंदगी को एंजॉय कर रही है और हिमांश भी अपने करियर में आगे की ओर बढ़ रहे है। आज हिमांश
कोहली का बर्थडे है और आज इस मौके पर उनकी जिदंगी के तमाम पहलुओं के बीच उनकी लव
लाइफ से जुड़े इस किस्से को सबसे ज्यादा याद किया जा रहा है, जिसकी वजह से वो काफी
सुर्खियों में रहे थे।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×