For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ये काली काली आंखें' फेम आंचल सिंह को नहीं मिल रहा काम, नोट शेयर कर किया दिल तोड़ने वाला खुलासा

‘ये काली काली आंखें’ नाम की मशहूर वेब सीरीज को आपने देखी ही होगी। पूर्वा बन इस सीरीज में जान फूंकने वाली एक्ट्रेस आंचल सिंह ने अब सोशल मीडिया पर अब अपने चाहने वालों को अपने दिल की बात बताई है। एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर कर दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया।

01:24 PM Dec 23, 2022 IST | Desk Team

‘ये काली काली आंखें’ नाम की मशहूर वेब सीरीज को आपने देखी ही होगी। पूर्वा बन इस सीरीज में जान फूंकने वाली एक्ट्रेस आंचल सिंह ने अब सोशल मीडिया पर अब अपने चाहने वालों को अपने दिल की बात बताई है। एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर कर दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया।

 ये काली काली आंखें  फेम आंचल सिंह को नहीं मिल रहा काम  नोट शेयर कर किया दिल तोड़ने वाला खुलासा
‘ये काली काली आंखें’ नाम की मशहूर वेब सीरीज को आपने देखी ही होगी। पूर्वा बन इस सीरीज में जान फूंकने वाली एक्ट्रेस आंचल सिंह ने अब सोशल मीडिया पर अब अपने चाहने वालों को अपने दिल की बात बताई है। एक्ट्रेस ने एक नोट शेयर कर दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया। उन्होंने इस इंडस्ट्री और अपने करियर पर ढेर सारी बातें की और साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी रिवील किया कि आखिर उन्हें अवार्ड्स क्यों नहीं मिल रहे हैं?
Advertisement
Advertisement
दरअसल, अक्सर लोग एक्ट्रेस से उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर सवाल करते हैं, ऐसे में उन्होंने उन सभी सवालों के जवाब दिए हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस का ये बड़ा-सा नोट वायरल हो गया है। आंचल सिंह ने लिखा, ‘रोज लोग मुझसे पूछते हैं कि अब मैं क्या करने वाली हूं और क्यों अपने काम के लिए नॉमिनेट नहीं हो रही। जो जानना चाहते हैं उनके लिए सच ये रहा।’
आंचल ने कहा, ‘6 महीने से मुझे किसी फिल्म या सीरीज के ऑडिशन के लिए नहीं बुलाया गया है सिवाए 2 को छोड़कर। जब मैं कॉल कर पूछती हूं तो कहा जाता है कि फिलहाल कोई काम नहीं चल रहा और रही बात नॉमिनेशन की तो वो मेरे हाथ में नहीं हैं।’ एक्ट्रेस ने दूसरा कारण बताते हुए कहा, ‘मैंने इंडस्ट्री को 12 साल दिए हैं और अपनी मेहनत से 400 टीवी एड्स, पंजाबी, तमिल और श्रीलंकन फिल्मों में काम किया है। मैंने इस बीच कुछ और फिल्में भी साइन कीं लेकिन कुछ एथिकल कारणों के चलते उन्हें छोड़ना पड़ा। मैंने ‘अनदेखी’ वेब सीरीज में काम किया, लेकिन ‘ये काली काली आंखें’ से मुझे पहचान मिली, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी।’

अपने आखिरी पॉइंट में आंचल ने कहा, ‘सच कड़वा होता है। इतना सब करने के बाद भी मैं घर पर बैठी हूं और मेरे पास काम नहीं है। ये मुझे उदास करता है और काफी डिप्रेसिंग है, लेकिन जो है सो है!! साल खत्म होने जा रहा है और अब मैं अपने परिवार के पास आई हूं और असली प्यार को एंजॉय कर रही हूं। मै जिस बात पर विश्वास करती थी उसपर आगे भी करूंगी। मुझे एक्टिंग से प्यार है और मैं इसके प्रोसेस को समझती हूं। मैं तब्बू मैम और विद्या बालन मैम के जैसी बेहतरीन कैलिबर वाली एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।’

‘जितना मैंने सोचा था ये उससे कही लम्बा है। मुझे लगता है कि जो लोग ये जानने के लिए उत्सुक थे अब उन्हें अपने सवाल का जवाब मिल गया होगा। आप सभी को बहुत प्यार।’ आपको बता दें, अब एक्ट्रेस के पोस्ट पर उनके फैंस रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही उन्हें हिम्मत बनाये रखने की सलाह भी दे रहे हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×