Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पू बनी Ananya Panday पर Kareena Kapoor ने लूटाया प्यार, बेबो स्टाइल में कह दी ये बात

अनन्या पांडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने कभी खुशी कभी गम के फेमस पू लुक को कॉपी किया है। अब इस पर खुद असली पू यानी की करीना कपूर का रिएक्शन सामने आया है।

04:55 PM Oct 30, 2022 IST | Desk Team

अनन्या पांडे की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने कभी खुशी कभी गम के फेमस पू लुक को कॉपी किया है। अब इस पर खुद असली पू यानी की करीना कपूर का रिएक्शन सामने आया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज अपना 24वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास
मौके पर उनको बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहे हैं। इस बीच
एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें उन्होंने कभी
खुशी कभी गम के फेमस पू लुक को कॉपी किया है। अब इस पर खुद असली पू यानी की करीना कपूर
का रिएक्शन सामने आया है।

Advertisement

दरअसल, बीती रात अनन्या पांडे एक हैलोवीन
पार्टी में शामिल हुई थी। इस स्पेशल पार्टी के लिए अनन्या ने कभी खुशी कभी गम की
करीना कपूर के पू लुक में नजर आई। अनन्या ने अपने इस बेहतरीन लुक से एक बार फिर पुरानी
बेबो की यादें ताजा कर दीं है। वहीं अनन्या के लुक की सोशल मीडिया पर भी काफी
चर्चा हो रही है।

बता दें कि फिल्म कभी खुशी कभी गम में करीना कपूर ने पूजा का किरदार निभाया था
लेकिन उन्हें प्यार से पू कहकर बुलाया जाता था। फिल्म में एक्ट्रेस ने एकदम इसी
लुक में दिखी थी जिसकी वजह से करीना उस वक्त काफी चर्चा में भी रही थीं। वहीं अब
इतने सालों बाद अनन्या पांडे पू के लुक में नजर आईं तो उन्हें इस तरह देख करीना
कपूर भी खुद को रिएक्ट करने से रोक नहीं पाई।

करीना ने अपनी इंस्टग्राम पर स्टोरी पर अनन्या की ये फोटो शेयर करते हुए
उन्हें बर्थडे विश किया है। करीना ने अनन्या के लुक वाली फोटो का कोलाज शेयर किया
है जिसके साथ उन्होंने लिखा,
तुम PHAT लग रही हो, हैप्पी बर्थडे यू स्टार… ढेर सारा प्यार!बता दें कि, करीना कपूर ने PHAT शब्द का इस्तेमाल फिल्म के दौरान किया था। पू के मुताबिक  PHAT
का मतलब  सुंदर, हॉट और आकर्षक होता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे को आखिरी बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म
लाइगर में देखा गया था। जो कि बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिलहाल
एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म
ड्रीम गर्ल 2की शूटिंग में व्यस्त
हैं। ये फिल्म अगले साल 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह पहली बार आयुष्मान
खुराना के अपोजिट नजर आने वाली हैं।

 

 

Advertisement
Next Article