'तुम्हारा मजाक बनाया गया...',आखिर क्यों अमिताभ बच्चन ने ऐसा कह अभिषेक का बढ़ाया हौसला
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर में से एक कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल एक्टर को भले ही बॉलीवुड में ज्यादा फ़िल्में नहीं मिलती हैं। लेकिन अब अभिषेक ने ओटीटी पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया हैं।वही अब एक्टर को एक और नवाज से पुरस्कृत किया गया हैं। लेकिन इस अवार्ड के मिलने से अभिषेक से ज्यादा उनके पिता जी अमिताभ बच्चन खुश हैं।
03:33 PM Dec 22, 2022 IST | Desk Team
बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर में से एक कहे जाने वाले अभिषेक बच्चन एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल एक्टर को भले ही बॉलीवुड में ज्यादा फ़िल्में नहीं मिलती हैं। लेकिन अब अभिषेक ने ओटीटी पर अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया हैं। जहां एक्टर की फ़िल्में और उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा हैं। वही अब एक्टर को एक और नवाज से पुरस्कृत किया गया हैं। लेकिन इस अवार्ड के मिलने से अभिषेक से ज्यादा उनके पिता जी अमिताभ बच्चन खुश हैं।
Advertisement
दरअसल इस बात को तो सभी जानते है की अभिषेक बच्चन के हर छोटी सफलता पर भी अगर कोई सबसे ज्यादा खुश होता है तो वो हैं उनके पिता अमिताभ बच्चन जो अभिषेक की हर कामयाबी पर सबसे पहले तालियां बजाने के लिए तैयार रहते हैं। वही अभिषेक ने एक बार फिर अपने पिता को गौरान्वित कर दिया हैं। जहां एक्टर को फिल्मफेयर ओटीटी अवॉर्ड्स में दसवीं के लिए अभिषेक बच्चन को वेब ओरिजिनल फिल्म केटेगरी बेस्ट एक्टर घोषित किया गया। वहीं, दसवीं को बेस्ट फिल्म चुना गया। इस फिल्म के लिए अभिषेक को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिलना उनके लिए भी यादगार पल है।
बेटे की इस उपलब्धि पर अमिताभ बच्चन भी गर्व महसूस कर रहे हैं और अभिषेक की लगन को सराहते हुए अमिताभ ने एक बेटे की तारीफ में एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया हैं। जहां एक्टर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है की- मेरा गर्व, मेरी खुशी… तुमने अपनी बात साबित कर दी है। तुम्हें उपहास का पात्र बनाया गया। हंसी उड़ायी गयी, मजाक बनाया गया, लेकिन तुमने बिना शोर-शराबे के अपनी काबिलियत दिखा दी। तुम सर्वश्रेष्ठ हो और हमेशा रहोगे।
वही यह पहली बार नहीं हैं जब अभिषेक की जीत का जश्न उनके पिता इस कदर मना रहे हैं। बल्कि जब भी कभी अभिषेक को उनके काम के लिए सराहना मिलती है तब सबसे ज्यादा ख़ुशी उनके पापा ही जताते हैं। वही अभिषेक भी अपने पिता की काफी इज्जत करते है।
एक्टर ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया था की अगर वो किसी एक्टर की तरफ देख भी लें तो काफी होता है। मगर, यह सोचकर बैठा नहीं रह सकता कि उन्होंने तारीफ कर दी है तो बस ठीक है। हर बार ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। वही अभिषेक इन दिनों ओटीटी पर काफी ज्यादा कमाल दिखा रहे हैं।
Advertisement