कोंकणा सेन से लेकर संजय लीला भंसाली तक, फ़िल्मी जगत के ये सितारे लगाते हैं अपने मां का सरनेम
वो कहते हैं न की हर किसी के सफलता के पीछे एक औरत हाथ होता हैं। और महिला के सिर्फ एक रूप नहीं हैं बल्कि उसके तो अनेक रूप हैं। आज उन्ही सारे रूप में से एक दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत स्वरुप माँ का दिन हैं।
05:02 PM May 08, 2022 IST | Desk Team
माँ ये सिर्फ एक शब्द नहीं हैं बल्कि अपने आप में ये पूरी दुनिया हैं। चाहे आप जिंदगी में कितनी भी बड़ी मुकाम हासिल कर ले,कितने भी बड़े इंसान बन जाए। लेकिन एक माँ के लिए आप हमेशा बच्चे ही रहेंगें। वो कहते हैं न की हर किसी के सफलता के पीछे एक औरत हाथ होता हैं। और महिला के सिर्फ एक रूप नहीं हैं बल्कि उसके तो अनेक रूप हैं। आज उन्ही सारे रूप में से एक दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत स्वरुप माँ का दिन हैं। माँ का नाम सुनते ही बच्चों की परेशानियां अपने आप ही खत्म हो जाती हैं। तो सोचिए की अगर उनका नाम हमेशा के लिए आपके नाम से जुड़ जाए फिर तो शायद ही कोई सफलता पाने से रोक सकता हैं। दरअसल पिता का नाम जोड़ना तो अपने कई बार सुना होगा। लेकिन आज के इस रिपोर्ट में हम बात करेंगे उन कलाकारों के बारे में जिन्होंने अपने पिता का नाम नहीं बल्कि अपने नाम के साथ अपनी माँ का नाम जोड़ा हैं।
Advertisement
तो इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर हैं बॉलीवुड की बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार मल्लिका शेरावत। दरअसल मल्लिका भी अपने नाम के आगे मां के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं। मल्लिका का असली नाम रीमा लांबा है।लांबा अभिनेत्री के पिता का सरनेम है, उनकी मां का नाम संतोष शेरावत है। ऐसे में अपनी प्रोफेशनल लाइफ के नाम में मल्लिका हमेशा से अपनी मां का सरनेम ही लगाती आई हैं।
कोंकणा सेन शर्मा
बात करे अगली अदाकारा की तो इस लिस्ट में हैं कोंकणा सेन शर्मा। ये एक ऐसी अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने लीक से हटकर अपने उसूलों के हिसाब से फिल्में की है और अपनी मेहनत पर अलग मुकाम बनाया है। कोंकणा सेन के हटके किरदार को फैंस बेहद पसंद करते हैं।साथ ही अभिनेत्री कोंकणा सेन के पिता का नाम मुकुल शर्मा है, वहीं मां का नाम अपर्णा सेन है। अभिनेत्री अपने नाम के आगे मां और पिता दोनों का सरनेम लगाती हैं। इसलिए वह अपना पूरा नाम कोंकणा सेन शर्म लिखती हैं।
अदिति राव हैदरी
फिल्मों में बेहतरीन अदाकारा के साथ असल ज़िन्दगी में भी अभिनेत्री ने बेहतरीन काम किया हैं। जहां अदिति राव हैदरी भी उन्हीं बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं, जो अपने पिता और माता दोनों के सरनेम का इस्तेमाल करती हैं। वह अपनी मां के सरनेम से राव और पिता के सरनेम से हैदरी लगाती हैं और इस तरह से उनका पूरा नाम अदिति राव हैदरी है।
संजय लीला भंसाली
निर्देशक संजय लीला भंसाली ने आज अपने दम पर बेहद शोहरत कमाई है। और वह किसी भी पहचान के मोहताज भी नहीं हैं। जैसा कि उनके नाम से ही पता चलता है। निर्देशक संजय लीला भंसाली अपने नाम के आगे अपनी मां का सरनेम नहीं बल्कि पूरा नाम ही लगाते हैं। और इससे साफ़ जाहिर होता हैं की एक सफल आदमी के पीछे माँ का कितना बड़ा हाथ होता हैं।
और लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर हैं दिलीप साहब की पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो भी अपने नाम के आगे पिता या पति का नहीं बल्कि अपनी मां का सरनेम लगाती हैं। सायरा के पिता का नाम मियां एहसान-उल-हक था और उनकी माता का नाम नसीमा बानो। जिस समय में लोग सिर्फ पिता का ही सरनेम लगाया करते थे, ऐसे समय में भी सायरा ने अपने नाम के आगे मां का नाम लगाया, और ये कही न कही समाज को आईना भी दिखाता है।
Advertisement