जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, दो ढेर
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दूरू के करीरी में मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गिराया..
08:58 PM May 10, 2022 IST | Desk Team
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दूरू के करीरी में मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गिराया। सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। पुलिस के मुताबिक, अनंतनाग जिले के पहलगाम क्षेत्र के सिरचन टॉप वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान तीन आतंकियों को मार गिराया।
Advertisement
एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) से जुड़ा हुए
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है जो एलईटी (लश्कर-ए-तैयबा) से जुड़ा हुए थे। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर पुलिस के इंस्पेक्टर जनरल, कश्मीर जोन, विजय कुमार के हवाले से एक ट्वीट में कहा, लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी चल रहे मुठभेड़ में फंसा हुआ है।
कई आतंकी अपराधों में शामिल
हैदर उत्तरी कश्मीर में दो साल से अधिक समय से सक्रिय था और कई आतंकी अपराधों में शामिल था। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार, गोलाबारुद और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
Advertisement