AAP विधायक को भीड़ ने दौड़ाकर पीटा टिकट बेचने का लगा आरोप
दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैँ इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है इस वीडियो में आप देख सकते हैं की गुलाब सिंह यादव को भीड़ दौड़ा रही है और लोग उन्हें पीट रही है। भीड़ गालियां भी दे रही है।
दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैँ इस बीच सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव का एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं की गुलाब सिंह यादव को भीड़ दौड़ा रही है और लोग उन्हें पीट रही है। भीड़ गालियां भी दे रही है। वहीं इस मामले को लेकर BJP ने दावा किया है। कि ये भीड़ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की है और MCD चुनाव की टिकट बेचे जाने से नाराज है। इस मामले को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि MCD चुनाव में पैसे लेकर टिकट देने के चलते पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक को पीट दिया इस वीडियो में दिख रहा है कि विधायक और लोगों के बीच बहस हो रही है। कुछ देर बाद आस-पास खड़े लोग नेता के साथ हाथापाई करने लगते हैं और फिर पीटने लगते हैं। इस बीच नेता खुद को बचाते हुए भागने लगते हैं। वहीं कांग्रेस ने भी इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है।
इससे पहले बीजेपी ने सोमवार 21 नवंबर को सुबह एक स्टिंग वीडियो जारी किया था। जिसके जरिए उन्होंने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी पैसे लेकर MCD चुनाव में टिकट दे रही है। इस मामले को लेकर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा, ‘अरविंद केजरीवाल लोगों से कहते थे कि अगर कोई भ्रष्टाचार कर रहा है तो उसका वीडियो बनाकर उसे बेनकाब करें।आज बिंदू ने आम आदमी पार्टी को बेनकाब किया है। जिन्होंने नगर निगम के चुनाव में टिकट बेचे हैं।
सीएम अरविंद केजरीवाल का आरोप
वहीं केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने कहा कि BJP ने इससे पहले शराब घोटाले का आरोप लगाया था। लेकिन उसमें भी कुछ नहीं निकला। केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी ने बस घोटाला, रोड घोटाला और अब टिकट घोटाला का आरोप लगाया है। लेकिन जांच में कुछ भी नहीं निकला।