For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'ये हैं मोहब्बतें' फेम Krishna Mukherjee इस दिन बनेंगी दुल्हन, हनीमून के लिए चुनी ये खास Destination

ये हैं मोहब्बतें, नागिन-3, शुभ सगुन जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं कृष्णा मुखर्जी हाल में हंगामा प्ले पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज हसरतें को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कृष्णा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।

04:32 PM Dec 27, 2022 IST | Desk Team

ये हैं मोहब्बतें, नागिन-3, शुभ सगुन जैसे टीवी शोज में काम कर चुकीं कृष्णा मुखर्जी हाल में हंगामा प्ले पर स्ट्रीम हुई वेब सीरीज हसरतें को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में कृष्णा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की।

 ये हैं मोहब्बतें  फेम krishna mukherjee इस दिन बनेंगी दुल्हन  हनीमून के लिए चुनी ये खास destination
कृष्णा मुखर्जी छोटे पर्दे की जाने-मानी एक्ट्रेस हैं। ये हैं मोहब्बतें, नागिन-3, शुभ सगुन जैसे कई टीवी सीरियल में वह नजर आ चुकी हैं। ये हैं मोहब्बतें से उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। इन दिनों वह हाल ही में स्ट्रीम हुई वेब सीरीज हसरतें को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। वहीं अदाकारा इस साल अपनी सगाई को लेकर भी खूब चर्चा में छाई रही थीं। वहीं अब एक्ट्रेस की शादी के डेट और वेडिंग लोकेशन के बारे में खुद खुलासा कर दिया है।
Advertisement
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान कृष्णा से अपनी अचानक हुई सगाई को लेकर कहा, “ एक्चुअली, मैंने इंगेजमेंट मनाली में की थी। मेरे मंगेतर मर्चेंट नेवी में हैं। उन्होंने सगाई में मर्चेंट नेवी का यूनिफॉर्म पहना था। लोगों को यह लग रहा था कि मेरी शादी हो गई है, इसलिए हमने व्हाइट ड्रेस पहन रखी थी। क्योंकि हमारा थीम ही ऐसा था”
Advertisement
इसी के साथ उन्होंने आगे बताया कि वह अपने मंगेतर चिराग बाटलीवाला से सबसे पहले कहां मिली थी। एक्ट्रेस ने बताते हुए कहा, ‘मुंबई में एक क्रूज है मेरे मंगेतर वहीं पर ऑफिसर हैं। मैं वहां गई हुई थी। अपने फ्रेंड्स के थ्रू उनसे मिली। मैंने उन्हें पहली बार देखा, तभी लग गया है कि लाइफ में परफेक्ट इंसान होंगे। जिसके बाद हमारी बातें शुरु हो गई।’
जब एक्ट्रेस से पूछा गया है कि वो उनकी शादी और हनीमून को लेकर सवाल पूछा गया तो कृष्णा ने कहा, “मेरी शादी 9 मार्च, 2023 में होगी। मुझे यह नहीं पता कि शादी कहां होगी, पर शादी बीच पर होगी। फिलहाल तो शादी की शॉपिंग वगैरह चल रही है, पर मैं ज्यादा शॉपिंग नहीं करना चाहती, क्योंकि टाइम के साथ सब चेंज हो गया है। हनीमून के लिए देखती हूं कि कहां पर जाऊंगी, क्योंकि वे तीन महीने यहां पर रहते हैं तीन महीने शिप पर रहते हैं। शादी के बाद तय करेंगे, पर हो सकता है कि ग्रीस जाऊं।”
Advertisement
Author Image

Advertisement
×