बीते 24 घंटे में सामने आए दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 11.23 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई।
10:03 AM Aug 21, 2022 IST | Desk Team
दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,109 नए मामले सामने आए और संक्रमण की दर बढ़कर 11.23 प्रतिशत हो गई। इसके अलावा महामारी से नौ और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमण के 19,92,881 मामले सामने आ चुके हैं और कोविड से 26,420 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Advertisement
दिल्ली में शुक्रवार को 1,417 मामले सामने आए थे, संक्रमण की दर 7.53 प्रतिशत दर्ज की गई थी और तीन मरीजों की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को कोरोना के 1417 मामले सामने आए थे जबकि इससे और एक दिन पहले 1964 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी।
Advertisement