+

कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त

कलबुर्गी जिले में चेकपोस्टों पर लगभग 1.90 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई, जिसमें से 1.40 करोड़ रुपये किन्नी सड़क चेकपोस्ट से और 50 लाख रुपये जेवारगी चेक-पोस्ट से जब्त किए गए
कर्नाटक के कलबुर्गी जिले के चेक-पोस्ट पर 1.90 करोड़ नकदी की गई जब्त
कलबुर्गी जिले में चेकपोस्टों पर लगभग 1.90 करोड़ रुपये की बेहिसाबी नकदी जब्त की गई, जिसमें से 1.40 करोड़ रुपये किन्नी सड़क चेकपोस्ट से और 50 लाख रुपये जेवारगी चेक-पोस्ट से जब्त किए गए। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले कलबुर्गी जिला प्रशासन ने जिले में 42 चेक पोस्ट स्थापित किए थे। कलबुर्गी के उपायुक्त यशवंत गुरुकर ने यह जानकारी दी है। 
Karnataka News: कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में चेक-पोस्ट पर लगभग 1.90 करोड़  रुपये किए गए जब्त - Around Rs 1 point 90 crore seized at check post in  Karnatakas Kalaburagi district



  
facebook twitter instagram