Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

1 लाख युवा शिरकत करेंगे 3 मार्च की रैली में

मनोज कुशवाहा आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया।

08:09 PM Feb 20, 2019 IST | Desk Team

मनोज कुशवाहा आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया।

पटना : एनडीए की रैली में युवा जदयू की सशक्त उपस्थिति रहेगी। विगत 1 वर्ष में युवा जदयू ने संगठनात्मक स्तर पर जो कार्य किया है,उसका प्रतिफल अब मिलने लगा है। बूथ स्तर पर युवा पलटन की गूंज सुनाई देने लगी हेच यही कारण है कि हमने गांधी मैदान में प्रस्तावित 3 मार्च की रैली के लिए एक लाख युवाओं को लाने का संकल्प लिया हंेच उक्त बातें प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा।

उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चल रहे विकास कार्यक्रमों से प्रभावित होकर बिहार के युवाओं ने जिस तरह से विगत दिनों में युवा जदयू से जुड़ने का कार्य किया है, वह हमारे लिए उत्साहवर्धक हंेच संगठन प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तथा राज्यसभा सांसद आर सी पी बाबू के कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि हमने इस कार्य को पूरा करने का संकल्प लिया हंेच पटना में आने वाले युवाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाएगा। उनके भोजन एवं आवासन की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। जगह सुनिश्चित होने के बाद सभी साथियों को बता दिया जाएगा। कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर 1 मार्च 2019 को मिलर हाई स्कूल के प्रांगण से एक मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी। कार्यक्रम को राष्ट्रीय महासचिव सह राज्यसभा सांसद आर सी पी सिंह दिन के 11 बजे हरी झंडी दिखा कर युवाओं को रवाना करेंगे।

पार्टी के प्रदेश महासचिव सह् मुख्यालय प्रभारी अनिल कुमार ने कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा की सभी युवा का यह कŸाव्य बनता है पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह् माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के द्वारा जो विगत 13 सालों में युवाओं के लिए जो विकास कार्य किया गया है। उसको बिहार के सभी जिलों के बूथ/पंचायत/प्रखंड स्तर पर प्रचार-प्रसार करें। 3 मार्च को आयोजित एनडीए की रैली में झण्डा के साथ युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में होनी चाहिए। लोक सभा के चुनाव के लिए युवाओं को आज से ही काम करना शुरू कर दें, जिससे की हम सत प्रतिशत उम्मीदवार को विजयी बना सकें।

कार्यसमिति की बैठक को युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर युवा जदयू की बिहार इकाई को कमर कस लेना होगा। चुनाव में मौसमी नेता और लुभावने वायदों से दूर रहना होगा। माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के आदर्शों एवं नीति रीति के सहारे हमें चुनाव में मजबूत भागीदारी का संकल्प दोहराना है।

इस अवसर प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सेतु, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिय रजन पटेल, अप्सरा मिश्र, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण चंद्रवंशी, प्रमंडल प्रभारी सुशील उपाध्याय, रिजवान अंसारी, पंकज पटेल, अमर यादव, कुमार नीरज, भगीरथ कुशवाहा, के अलावा पंकज सिंह, रंजन पटेल, महासचिव डाॅ0 रणधीर मिश्र, चन्दन सिंह सभी जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव चंद्रशेखर पासवान, राष्ट्रीय सचिव रंजीत झा, अशोक पटेल, अभिनव कुमार, संटू कुमार पटेल पटना ग्रामीण अध्यक्ष बंटी चंद्रवंशी, शत्रुघ्न पासवान, प्रिंस पटेल सहित सैकड़ों युवा साथी उपस्थित थे। युवा संगठन को मजबूती प्रदान के लिए कई सदस्यों को शामिल भी किया गया। जिसमें मो राजा खान, मनोज कुशवाहा आदि प्रमुख हैं। कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट का शोक व्यक्त किया गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article