For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

10% गिरा IEX का शेयर! CERC के फैसले से बिजनेस मॉडल पर मंडराया खतरा

12:26 PM Jul 24, 2025 IST | Neha Singh
10  गिरा iex का शेयर  cerc के फैसले से बिजनेस मॉडल पर मंडराया खतरा
IEX Share Crash

IEX Share Crash: 24 जुलाई, गुरुवार को Indian Energy Exchange (IEX) के निवेशकों के लिए बड़ा झटका साबित हुआ। कंपनी के शेयर में 10% की भारी गिरावट दर्ज की गई और यह ₹169.10 पर लोअर सर्किट में फंस गया। इस गिरावट की मुख्य वजह बनी Central Electricity Regulatory Commission (CERC) की ओर से Market Coupling लागू करने की आधिकारिक घोषणा। इस फैसले का असर न केवल IEX के मार्केट शेयर पर पड़ेगा, बल्कि इसके राजस्व और भविष्य की ग्रोथ संभावनाओं पर भी भारी दबाव आ सकता है।

IEX Share Price Kyu gira?

IEX अब तक भारत का सबसे प्रमुख बिजली ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म रहा है, जिसका Day Ahead Market और Real Time Market (RTM) सेगमेंट में लगभग 84% का मार्केट शेयर था। लेकिन Market Coupling लागू होने के बाद यह हिस्सा 60-70% तक गिर सकता है। इसका मतलब है कि IEX को अपनी मजबूत पकड़ खोनी पड़ सकती है।

IEX Share Crash
IEX Share Crash

IEX Share Crash: रेवेन्यू और मार्जिन पर सीधा असर

ट्रेड वॉल्यूम में गिरावट का सीधा असर IEX की कमाई पर पड़ने की आशंका है। कम ट्रांजैक्शन का मतलब है कम रेवेन्यू, जिससे ऑपरेटिंग मार्जिन और मुनाफा प्रभावित हो सकते हैं। इसके साथ ही, Market Coupling के तहत IEX को अपने सॉफ्टवेयर और तकनीकी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश करना पड़ेगा, जिससे लागत बढ़ेगी और प्रॉफिटेबिलिटी घट सकती है।

IEX Share Crash: बिजनेस मॉडल पर सवाल

IEX की अब तक की सफलता इसके डोमिनेंट पोजीशन पर आधारित रही है, लेकिन Market Coupling से यह फायदा लगभग खत्म हो जाएगा। निवेशकों में यह चिंता गहराने लगी है कि क्या IEX इस नई व्यवस्था में टिक पाएगा या फिर उसे अपने बिजनेस मॉडल में बड़ा बदलाव करना पड़ेगा।

IEX Share Crash
IEX Share Crash

Market Coupling क्या है?

Market Coupling एक ऐसी प्रणाली है जिसमें देश के सभी बिजली एक्सचेंजों पर ट्रेडिंग तो होती रहेगी, लेकिन बिजली की दरें एक समान होंगी। इससे ट्रांसमिशन नेटवर्क का बेहतर उपयोग होगा और उपभोक्ताओं को पारदर्शिता के साथ संभवतः सस्ती दरों पर बिजली मिल सकेगी।

CERC पहले इस प्रणाली का Shadow Pilot चला चुका है, जिसमें कुछ आर्थिक लाभ भी देखने को मिले थे। अब जब इसे औपचारिक रूप से लागू किया जा रहा है, तो IEX को न सिर्फ तकनीकी ढांचे में निवेश करना होगा, बल्कि अपने रणनीतिक दृष्टिकोण को भी पूरी तरह बदलना होगा। आज IEX के Q1FY26 के नतीजे भी आने हैं, जिन पर अब बाजार की पैनी नजर है। हालांकि, फिलहाल कंपनी के लिए चुनौतीपूर्ण समय शुरू हो गया है।

ये भी पढ़ें- Share Market Today 24 July: सपाट खुला भारतीय शेयर बाजार, बैंक शेयरों में गिरावट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×