For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्दियों में Must Try करने वाले 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स

Must Try Street Foods: सर्दियों में जरूर चखें ये 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स…

09:29 AM Jan 03, 2025 IST | Khushi Srivastava

Must Try Street Foods: सर्दियों में जरूर चखें ये 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स…

सर्दियों में must try करने वाले 10 फेमस स्ट्रीट फूड्स

आलू की सब्जी और कचौड़ी (बनारस)

बनारस की सड़कों पर मिलने वाला ये टेस्टी नाश्ता सर्दियों के मौसम में और भी ज्यादा स्वादिष्ठ लगता है

सिंगारा (कोलकाता)

सब्जियों से भरा कोलकाता का गर्मागर्म सिंगार सर्दियों की सुबह को खास बनाता है और ये कोलकाता के फेमस स्ट्रीट फूड्स में से एक है

प्याज कचौरी (राजस्थान)

मसालेदार प्याज से भरी यह कुरकुरी कचौड़ियां सर्दियों में सबसे ज़्यादा पसंद किए जाते हैं

मक्के दी रोटी और सरसों दा साग (पंजाब)

स्वाद और सेहत से भरपूर ये डिश पंजाब की पहचान मानी जाती है

जलेबी (गुजरात)

ठंड के मौसम में गुजरात की गर्मागर्म जलेबी खाने का मजा ही कुछ और होता है

निहारी मीट (लखनऊ)

नॉन वेज लवर हैं तो लखनऊ का निहारी मीट खाना न भूलें

पिठा (असम)

गुड़ और नारियल से भरा चावल के आटा का पिठा असम का स्वादिष्ठ नाश्ता है

सिद्दू (हिमाचल प्रदेश)

सेहत से भरी ये डिश हिमाचल प्रदेश में बहुत पसंद की जाती है

मसाला डोसा (चेन्नई)

मसालेदार आलू की स्टफिंग से भरा गरमा-गरम मसाला डोसा चेन्नई का फेमस नाश्ता है

भुना हुआ भुट्टा (मुंबई)

मसाले और नींबू के साथ लपटा हुआ भुट्टा मुंबई के फेमस स्ट्रीटफूड्स में से एक हैं

15 Minutes Breakfast: सिर्फ 15 मिनट में तैयार होंगे ये हेल्दी ब्रेकफास्ट

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×