For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हमास के रॉकेट हमलों से खेत में काम कर रहे इजराइल में 10 नेपाली छात्रों की हुई मौत

11:59 AM Oct 09, 2023 IST | Rakesh Kumar
हमास के रॉकेट हमलों से खेत में काम कर रहे इजराइल में 10 नेपाली छात्रों की हुई मौत

फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के इजरायल पर हमले में 10 नेपाली छात्रों की मौत हो गई है। इस खबर की पुष्टी नेपाल के विदेश मंत्रालय ने कर दी है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने सोमवार (9 अक्टूबर) को जानकारी देते हुए बताया कि हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल में दस नेपाली छात्र मारे गए हैं। इसके अलावा चार अन्य घायल हो गए हैं। इससे पहले हमास ने इजरायल पर ताबड़तोड़ हमले किए जिसमें लगभग 700 इजरायली लोगों की मौत हो गई है, वहीं इजरायल की जवाबी कार्रवाई में में गाजा में 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा गाजा में लगभग 123,000 लोग विस्थापित होकर आश्रय स्थलों में रह रहे हैं।

नेपाल के विदेश मंत्रालय का बयान 

नेपाल के विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायल में हमास के हमले में 10 नेपाली नागरिकों की जान चली गई। बयान में कहा गया है कि गाजा पट्टी के पास के इलाके किबुत्ज़ अलुमिम में एक खेत में काम कर रहे 17 नेपाली नागरिकों में से दो सुरक्षित बच गए, चार घायल हो गए और एक अभी भी लापता है।

इजराइल में 4,500 नेपाली काम करते हैं
येरुशलम में नेपाल के दूतावास ने एक बयान में कहा, "हमें उस स्थान से दस नेपाली नागरिकों की दुखद मौत की जानकारी मिली है, जहां हमास ने हमला किया था।" मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, हमास के हमले में मारे गए सभी 10 लोग पश्चिमी नेपाल के 'सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय' के कृषि के छात्र थे। बता दें कि इजराइल में 4,500 नेपाली नागरिक काम करते हैं। वहीं, इजराइली सरकार के 'सीखो और कमाओ' कार्यक्रम के तहत कुल 265 नेपाली छात्र इजराइल में पढ़ रहे हैं। उनमें से 119 कृषि और वानिकी विश्वविद्यालय से, 97 त्रिभुवन विश्वविद्यालय से और 49 सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय से हैं। ये सभी कृषि के ग्रेजुएशन के छात्र हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rakesh Kumar

View all posts

Advertisement
×