टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

जीएसटी से कारोबार में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि

तमिलनाडु के अधिकतर छोटे एवं मझोले उद्योग एक तरफ जहां माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से कारोबार को नुकसान होने का दावा कर रहे हैं।

01:01 PM Apr 14, 2019 IST | Desk Team

तमिलनाडु के अधिकतर छोटे एवं मझोले उद्योग एक तरफ जहां माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से कारोबार को नुकसान होने का दावा कर रहे हैं।

कोयंबटूर : तमिलनाडु के अधिकतर छोटे एवं मझोले उद्योग एक तरफ जहां माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से कारोबार को नुकसान होने का दावा कर रहे हैं, वहीं राज्य के पंपसेट विनिर्माताओं के संगठन का कहना है कि नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से उनका कारोबार 10 से 20 प्रतिशत तक बढ़ा है। तमिलनाडु पंपसेट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्याणसुंदरम ने यहां शनिवार को संवाददाताओं से कहा कि जीएसटी क्रियान्वयन के बाद कर की दरें चार प्रतिशत कम हो गयी हैं।

Advertisement

क्योंकि क्षेत्र के बाहर से सामान खरीदने पर केंद्रीय बिक्री कर में कमी आयी है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिक्री कर में दो प्रतिशत की कमी आने से कारोबार 10 से 20 प्रतिशत बढ़ा है। उन्होंने दावा किया कि संगठन के 120 सदस्य हैं। उन्होंने श्रमिकों की भारी कमी को एकमात्र समस्या बताया।

Advertisement
Next Article