For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे विश्व रिकॉर्ड, जिनका टूटना है लगभग मुश्किल

02:33 PM Jul 05, 2025 IST | Priya
क्रिकेट इतिहास के 10 ऐसे विश्व रिकॉर्ड  जिनका टूटना है लगभग मुश्किल

खेल डेस्क : क्रिकेट इतिहास में समय-समय पर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने ऐसे अद्भुत प्रदर्शन किए हैं, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं जो अपने आप में एक मिसाल बन चुके हैं और उन्हें तोड़ना मौजूदा और आने वाली पीढ़ियों के लिए लगभग असंभव नजर आता है। आइए नजर डालते हैं क्रिकेट के उन 10 विश्व रिकॉर्ड्स पर, जिनका टूटना बेहद मुश्किल माना जाता है।

1. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक रन – 61,760 रन (सर जैक होब्स)
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज सर जैक होब्स ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 61,760 रन बनाए, जिसमें 199 शतक और 273 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 50.70 रहा। आधुनिक क्रिकेट में इस आंकड़े के करीब पहुंचना भी नामुमकिन जैसा है।

2. टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ औसत – 99.94 (सर डॉन ब्रैडमैन)
महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट मैचों में 6996 रन बनाए और उनका औसत 99.94 रहा। उनके नाम 12 दोहरे शतक और इंग्लैंड के खिलाफ 5028 रन का रिकॉर्ड भी है। यह बल्लेबाजी औसत आज तक कोई बल्लेबाज छू भी नहीं पाया।

3. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट – 1347 (मुथैया मुरलीधरन)
श्रीलंका के दिग्गज ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने टेस्ट, वनडे और टी20 को मिलाकर 1347 अंतरराष्ट्रीय विकेट झटके। उन्होंने अकेले टेस्ट में 800 विकेट लिए हैं। आधुनिक क्रिकेट में इस रिकॉर्ड तक पहुंचना किसी भी गेंदबाज के लिए लगभग असंभव है।

4. वनडे में सर्वाधिक रन – 18,426 (सचिन तेंदुलकर)
भारतीय क्रिकेट के लीजेंड सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 18426 रन, 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाए। मौजूदा समय में जब वनडे प्रारूप का खेल सीमित हो रहा है, ऐसे में इस रिकॉर्ड का टूटना बेहद कठिन है।

5. नाइटवॉचमैन का दोहरा शतक – 201 रन (जेसन गिलेस्पी)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने साल 2006 में बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव टेस्ट में नाइटवॉचमैन के रूप में उतरते हुए 201 रन नाबाद की पारी खेली। नाइटवॉचमैन के रूप में दोहरा शतक अब तक क्रिकेट इतिहास में एकमात्र है।

6. वनडे में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर – 264 रन (रोहित शर्मा)
भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। यह वनडे क्रिकेट का अब तक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है और इसे पार कर पाना बेहद मुश्किल नजर आता है।

7. IPL में सर्वोच्च स्कोर – 175 रन (क्रिस गेल)
वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने IPL 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। ये पारी सिर्फ 66 गेंदों में आई थी और अब तक IPL इतिहास में यह स्कोर कोई नहीं छू सका है।

8. बिना अर्धशतक के सर्वाधिक रन – 5122 रन (मिस्बाह-उल-हक)
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने वनडे में बिना अर्धशतक लगाए 5122 रन बनाए। यह एक अनोखा रिकॉर्ड है जिसे किसी और बल्लेबाज का दोहराना बेहद मुश्किल है।

9. एक टेस्ट मैच में 19 विकेट – (जिम लेकर)
इंग्लैंड के महान स्पिनर जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही टेस्ट में 19 विकेट झटके थे। 69 साल बाद भी यह रिकॉर्ड आज भी अटूट है।

10. वनडे में एक पारी में 8 विकेट – (चामिंडा वास)
श्रीलंका के तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने साल 2001 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 19 रन देकर 8 विकेट लिए थे। वनडे में एक पारी में इतने विकेट लेना आज भी असंभव जैसी उपलब्धि मानी जाती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×