नेपाल सीमा पर पकड़े गए पाकिस्तानी, बांग्लादेशी और अन्य संदिग्धों की संख्या में 100 फीसद इजाफा
सुरक्षा से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के ऐसे नागरिकों की संख्या में 100 फीसद से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है
02:38 PM Dec 17, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
सुरक्षा से जुड़े एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान और चीन जैसे देशों के ऐसे नागरिकों की संख्या में 100 फीसद से भी ज्यादा की बढ़ोतरी दर्ज की गई है जो“गलत उद्देश्य” से नेपाल सीमा के रास्ते भारत में दाखिल होना चाहते थे।
Advertisement
Advertisement
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को रद्द किये जाने के बाद भारत-पाक सीमा पर सुरक्षा बेहद सख्त कर दी गई है जिसके बाद संदिग्ध इस रास्ते के इस्तेमाल की फिराक में थे।
Advertisement
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के महानिदेशक (डीजी) कुमार राजेश चंद्र ने कहा कि पिछले साल के 28 मामलों के मुकाबले इस साल ऐसे 59 मामले सामने आए जहां बल ने इस सीमावर्ती इलाके में “तीसरे पक्ष के नागरिकों” को पकड़ा। इस बल के जिम्मे 1,751 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा है।
अपने वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में डीजी ने बताया कि तीसरे पक्ष के ये नागरिक पाकिस्तान, बांग्लादेश,चीन और अमेरिका जैसे देशों से हैं।
इन लोगों की पहचान के बारे में पूछे जाने पर चंद्रा ने कहा कि इसमें “अनजाने में सीमा पार करने वाले और संदिग्ध दोनों शामिल हैं।”
उन्होंने कहा, “हां, संख्या निश्चित रूप से बढ़ी है।” एसएसबी प्रमुख ने कहा, “वे आतंकवादी थे या जाली भारतीय मुद्रा का संचालन करने वाले अथवा तस्कर…ये जानने की हमारी सीमाएं हैं क्योंकि हम उन्हें पकड़ते हैं और स्थानीय पुलिस या अन्य जांच व खुफिया एजेंसियों को उन्हें सौंप देते हैं।”

Join Channel