Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

America से बाहर बनाई फिल्म तो लगेगा 100 प्रतिशत टैरिफ, Donald Trump का एक और झटका

ट्रम्प का नया फैसला, विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ

04:07 AM May 05, 2025 IST | Neha Singh

ट्रम्प का नया फैसला, विदेशी फिल्मों पर 100% टैरिफ

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नया फैसला लेते हुए घोषणा की है कि अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैक्स लगाया जाएगा। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि हमें अमेरिका में फिल्में बनाना शुरू करना होगा। इस कदम का सीधा असर हॉलीवुड पर पड़ेगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने फैसलों से दुनिया को चौंकाने का सिलसिला जारी है। पूरे विश्व में व्यापार युद्ध शुरू करने के बाद अब डोनाल्ड ट्रंप ने फिल्म इंडस्ट्री पर अपनी नजर डाली है। ट्रंप ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अब अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत का टैक्स लगेगा। ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट कर यह घोषणा की। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री तेजी से खत्म हो रही है। उन्होंने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया और कहा कि हमें फिर से अमेरिका में फिल्में बनाना शुरू करना होगा। ट्रंप के इस फैसले का सीधा असर हॉलीवुड फिल्मों पर पड़ेगा।

‘हॉलीवुड को तबाह किया जा रहा है’

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर इसकी घोषणा की। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, “अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से खत्म हो रही है। दूसरे देश हमारे फिल्म निर्माताओं और स्टूडियो को अमेरिका से दूर भगाने के लिए हर तरह का कोशिश कर रहे हैं। हॉलीवुड और अमेरिका के कई अन्य क्षेत्रों को तबाह किया जा रहा है। यह दूसरे देशों द्वारा किया जा रहा संगठित प्रयास है और इसलिए यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। यह हर चीज से अलग एक संदेश और प्रचार भी है!”

Advertisement

गैर-अमेरिकी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ

ट्रंप ने अपनी पोस्ट में 100 प्रतिशत टैरिफ का भी जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “मैं वाणिज्य विभाग और यूनाइटेड स्टेट्स ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को हमारे देश में आने वाली उन सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं जो विदेशी धरती पर बनी हैं। हम चाहते हैं कि अमेरिका में फिर से फिल्में बनें!”

दुनिया को झटका दे रहे ट्रंप

आपको बता दें कि इससे पहले 2 अप्रैल को ट्रंप ने भारत और चीन समेत दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाया था, जिसके बाद इसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर देखने को मिला था। ट्रंप के टैरिफ से सबसे ज्यादा चीन प्रभावित हुआ है। और अब उनके फिल्मों पर टैरिफ लगाने के फैसले से फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।

सोशल मीडिया पर ट्रंप की ‘पोप’ वाली तस्वीर से मचा हंगामा, आप भी देखें

Advertisement
Next Article