W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'1000 हिंदू खो गए', Waqf के बहाने Akhilesh Yadav ने CM Yogi पर बोला हमला

अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर उठाए सवाल, योगी सरकार को घेरा

09:39 AM Apr 02, 2025 IST | Neha Singh

अखिलेश यादव ने वक्फ बिल पर उठाए सवाल, योगी सरकार को घेरा

 1000 हिंदू खो गए   waqf के बहाने akhilesh yadav ने cm yogi पर बोला हमला
Advertisement

अखिलेश यादव ने वक्फ संशोधन बिल के बहाने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोला। उन्होंने महाकुंभ में 1000 हिंदुओं के खो जाने और ईद पर लगी पाबंदियों का मुद्दा उठाया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी अल्पसंख्यकों को बांटना चाहती है और समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है।

वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा में पेश कर दिया गया है। संसद में पर बहस जारी है। विपक्ष इस बिल का जमकर विरोध कर रहा है। पूरे देश में वक्फ बिल को लेकर बवाल मचा हुआ है। विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के अधिकारों का हनन कर रही है। वहीं केंद्र सरकार का कहना है कि वक्फ बोर्ड को सुचारू रूप से चलाने के लिए वक्फ संशोधन बिल जरूरी है। बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वक्फ विधेयक के बहाने योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने महाकुंभ के प्रबंधन पर योगी सरकार से सवाल पूछे हैं।

1000 हिंदू खो गए- अखिलेश यादव

सपा चीफ अखिलेश यादव ने हाल ही में हुए महाकुंभ से लेकर ईद पर राज्य में लगी पाबंदियों तक का जिक्र करते हुए योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है। अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में 1000 हिंदू खो गए हैं, कहां हैं वो? बिना तैयारी के बीजेपी के लोगों ने 100 करोड़ लोगों को बुला लिया। महाकुंभ में कितने लोगों की जान गई है पता है न सबको।

‘मुसलमानों को बांटना चाहती है बीजेपी’

उन्होंने आगे कहा कि ईद पर सभी धर्म के नेता जाते हैं लेकिन इस बार पाबंदी थी। वक्फ विधेयक का विरोध करते हुए सपा चीफ ने कहा कि समाजवादी पार्टी बिल का विरोध करती है। ये लोग मुसलमानों को बांटना चाहते हैं। बंटवारा तो पीडीए करेगा देखना। अखिलेश यादव ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद की ओर इशारा करते हुए कहा कि चुनाव तो इन्होंने देखा है, वोट ही नहीं डालने दिया गया।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी बोले अखिलेश

वक्फ बिल पर बोलते हुए अखिलेश ने भाजपा के अंदरूनी मामलों पर भी कटाक्ष किया। इसके बाद सपा प्रमुख ने कहा कि खुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली पार्टी अभी तक अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है। इस पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘मेरे सामने जितनी भी पार्टियां हैं, उनका राष्ट्रीय अध्यक्ष किसी न किसी परिवार के सदस्य ही चुनते होंगे। हमें 12-13 करोड़ सदस्यों में से एक प्रक्रिया के बाद चुनना पड़ता है। इसीलिए इसमें समय लगता है। आपके मामले में ज्यादा समय नहीं लगेगा। मैं कह रहा हूं कि आप 25 साल तक अध्यक्ष बने रहेंगे।’

‘पूरे मुल्क को भुगतना पडे़गा’, Waqf Bill पर Mehbooba Mufti ने दी चेतावनी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×