104 साल की दादी मां ने आसमान से छलांग लगा कर दिया कमाल, यूजर्स बोले 'ये हमारी Role Model हैं'
बुढ़ापा आने के साथ ही, लोगों के सपने भी दफन होने लगते है। क्योंकि उनमें इतनी ताकत नहीं बचती की वो अपनी जवानी वाले जोश के साथ घूम सके या फिर कुछ अलग कर सके। इसलिए वो बैठकर केवल सोचते है कि काश उन्होंने ये कर लिया होता, काश उन्होंने वो देश घूम लिया होता आदि। लेकिन इस काश को दूर करते हुए और अपने सपनों को जीते हुए एक दादी की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे स्काईडाइविंग करती हुई नजर आ रही हैं।
जी हां, स्काईडाइविंग, जिसका नाम सुनकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है, दादी मां ने उसे किया हैं। अब ये बात तो जाहिर है कि जब ऊंचाई पर जाकर एक एयरप्लेन से छलांग लगानी होती है, तो कई लोगों की इस बारे में सोचकर ही सिटी-बीटी गुल हो जाती है, ऐसे में दादी मां ने अपनी उम्र और डर को न देखते हुए, अपना सपना पूरा किया और आसमान से छलांग लगा दी।
मालूम हो, इंस्टाग्राम पर skydivechicago नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक 104 साल की महिला स्काईडाइव कर रही है। बता दें, अमेरिका के शिकागो में रहने वाली 104 साल की महिला का नाम डोरोथी हॉफनर है। वहीं, एक इंटरव्यू में डोरोथी बताती है कि स्काईडाइव उनका बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा। आप आसमान से बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं।
View this post on Instagram
आपको जानकर हैरानी होगी कि दादी मां ने स्काईडाइव कर मजा तो लिया लेकिन उन्होंने 104 साल की उम्र में स्काईडाइव कर रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया हैं। वहीं, लोग भी दादी मां की वीडियो देख काफी हैरानी हो रहे हैं। हालांकि,इनका रिकॉर्ड अभी भी पेंडिंग है। स्काईडाइव शिकागो ने जानकारी दी कि हॉफनर ने 104 साल की उम्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब तक के सबसे बुजुर्ग इंसान ने ऐसा कारनामा किया है।