Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

104 साल की दादी मां ने आसमान से छलांग लगा कर दिया कमाल, यूजर्स बोले 'ये हमारी Role Model हैं'

05:32 PM Oct 05, 2023 IST | Ritika Jangid

बुढ़ापा आने के साथ ही, लोगों के सपने भी दफन होने लगते है। क्योंकि उनमें इतनी ताकत नहीं बचती की वो अपनी जवानी वाले जोश के साथ घूम सके या फिर कुछ अलग कर सके। इसलिए वो बैठकर केवल सोचते है कि काश उन्होंने ये कर लिया होता, काश उन्होंने वो देश घूम लिया होता आदि। लेकिन इस काश को दूर करते हुए और अपने सपनों को जीते हुए एक दादी की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वे स्काईडाइविंग करती हुई नजर आ रही हैं।

Advertisement

जी हां, स्काईडाइविंग, जिसका नाम सुनकर कई लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते है, दादी मां ने उसे किया हैं। अब ये बात तो जाहिर है कि जब ऊंचाई पर जाकर एक एयरप्लेन से छलांग लगानी होती है, तो कई लोगों की इस बारे में सोचकर ही सिटी-बीटी गुल हो जाती है, ऐसे में दादी मां ने अपनी उम्र और डर को न देखते हुए, अपना सपना पूरा किया और आसमान से छलांग लगा दी।

मालूम हो, इंस्टाग्राम पर skydivechicago नामक अकाउंट ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक 104 साल की महिला स्काईडाइव कर रही है। बता दें, अमेरिका के शिकागो में रहने वाली 104 साल की महिला का नाम डोरोथी हॉफनर है। वहीं, एक इंटरव्यू में डोरोथी बताती है कि स्काईडाइव उनका बहुत ही बेहतरीन अनुभव रहा। आप आसमान से बेहतरीन अनुभव कर सकते हैं।


आपको जानकर हैरानी होगी कि दादी मां ने स्काईडाइव कर मजा तो लिया लेकिन उन्होंने 104 साल की उम्र में स्काईडाइव कर रिकार्ड भी अपने नाम कर लिया हैं। वहीं, लोग भी दादी मां की वीडियो देख काफी हैरानी हो रहे हैं। हालांकि,इनका रिकॉर्ड अभी भी पेंडिंग है। स्काईडाइव शिकागो ने जानकारी दी कि हॉफनर ने 104 साल की उम्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अब तक के सबसे बुजुर्ग इंसान ने ऐसा कारनामा किया है।

Advertisement
Next Article